ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरनिरीक्षण में पाइप लाइन में लीकेज और सीसी रोड की मोटाई कम मिली

निरीक्षण में पाइप लाइन में लीकेज और सीसी रोड की मोटाई कम मिली

निरीक्षण में पाइप लाइन में लीकेज और सीसी रोड की मोटाई कम मिली

निरीक्षण में पाइप लाइन में लीकेज और सीसी रोड की मोटाई कम मिली
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSat, 28 May 2022 01:45 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम बुढ़ीना कलां में निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यो का सीडीओ आलोक यादव ने स्थलीय निरीक्षण किया। जांच में कई स्थानों पर पाइप लाइन में लीकेज और सीसी रोड की मोटाई कम पाई गई इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए दोबारा सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए।

बघरा ब्लॉक के ग्राम बुढ़ीना कलां में जल निगम द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन डालकर पेयजल आपूर्ति की गई है इसके साथ ही जांच की पाइप लाइन डाली गई वहां सीसी रोड का निर्माण किया गया है। जल निगम के अधिकारियों को साथ लेकर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव के द्वारा ग्राम पंचायत बुढीना कला में निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान ग्राम में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से पाई गई जिसमें कुछ स्थानों पर लीकेज की समस्या पाई गई। जिन्हें शीघ्र ठीक करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। ग्राम वासियों द्वारा कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की गई। जिस पर सीडीओ ने उपयुक्त स्थानों पर वोल्व लगाकर प्रत्येक गली में पानी पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त गांव में बनाई गई सीसी रोड की मोटाई कुछ स्थानों पर कम पाई गई जिसे ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि अन्य पेयजल योजनाओं पर जहां सीसी रोड निर्माण हुआ है यदि उन की मोटाई कम हुई तो उनमें पुन: सीसी रोड का निर्माण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, सहायक अभियंता एवं जूनियर इंजीनियर उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें