ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरदिसंबर की शुरुआत में ही मौसम में बढ़ी ठंड

दिसंबर की शुरुआत में ही मौसम में बढ़ी ठंड

बारिश-कोहरा और कड़ाके की सर्दी देगा दिसम्बर, शुरूआती दस दिनों में रहेगा मौसम में उतार...

दिसंबर की शुरुआत में ही मौसम में बढ़ी ठंड
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 01 Dec 2021 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

दिसंबर शुरू होते ही मौसम ने करवट बदल ली है। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और हल्की-हल्की हवा चलने से सर्दी भी बढ़ गई है। दिनभर धूप के दर्शन नही होने से लोगों को पहली बार मौसम में ठंड का अहसास हो गया। वही बादल छाने और बारिश के आसार होने से प्रदूषण कम होने की उम्मीद जगी है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो बीते वर्षों के मुकाबले इस बार दिसम्बर में सर्दी के रिकॉर्ड टूट सकता है। तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेंगा। वही मौसम का सीधा असर कारोबार, सेहत पर पढ़ सकता है। इस लिए आने वाले दिनों में सर्दी को देखते हुए एतिहात बरतने की आवश्यकता है।

बुधवार को मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों पर नजर डाले तो जनपद में अधिकतम तापमान 22 डिग्रा सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान दस डिग्री से भी नीचे 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। वही हवा में आर्द्रता 93 प्रतिशत रही। यानि धूप न निकलने से मौसम में काफी नमी रही। बुधार को सुबह के समय हवा चलने से मौसम ठंडा रहा। इस दौरान हल्की-हल्की धूप भी निकलने का अहसास हुआ पर बादलों का सूर्यदेव पर जोर अधिक रहा और दोपहर होते होते आसमान में बादल छा गए। हवा चलने से ठंड़ बढ़ गई। इस दौरान बाजार आने जाने वाले लोगों को भरी दिक्कतों का समाना करना पड़ा। मौसम विज्ञानी पान सिंह का कहना है कि अभी कुछ दिन मौसम बलदता रहेगा। आसमान में बदल छाए रहेगे और इस बीच हल्की हल्की बूंदा बांदी होने से ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि तेज बारिश के आसार अभी कम है। वही बूंदा बांदी बढ़ने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। सर्दी बढ़ने से सब्जी की फसलों को नुकसान होने की आशंका है। लगातर मौसम में बदलाव के चलते लोगों की सेहत पर भी गहरा असर देखने को मिलने लगा है। सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ने से लोगों को सर्दी खांसी और बुखार की शिकायते होने लगी है। अधिकांश लोगों ने सर्दी के लिए भारी गर्म कपड़े निकाल लिए है। दिन में भी लोगों को ऊपर से नीचे तक गर्म कपड़ों में लिपटे देखा जा सकता है। इसके अलावा प्रशासन ने ठंड बढ़ते ही अलाव की व्यावस्था कर दी है। वही ठंड से बचने के लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर अभी किसी तरह की अलाव या रैन बसेरे कोई व्यावस्था नहीं की गई है। रेलवे स्टेशन के बाहर बने पालिका के स्थाई रेन बसेरे में भी ठंड से बचने के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें