ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरकोरोना का असर: गणेश जन्मोत्सव की शोभायात्रा स्थगित, आयोजन भी नहीं होंगे

कोरोना का असर: गणेश जन्मोत्सव की शोभायात्रा स्थगित, आयोजन भी नहीं होंगे

--पिछले 39 वर्षो से आयोजित हो रहा गणेश महोत्सव इस बार सनातन धर्म सभा में नही...

कोरोना का असर: गणेश जन्मोत्सव की शोभायात्रा स्थगित, आयोजन भी नहीं होंगे
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 19 Aug 2020 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना का प्रकोप बढ़ने के साथ ही गणेश महोत्सव के विभिन्न आयोजनों पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। प्रतिवर्ष भरतिया कालोनी स्थित गणेश धाम मंदिर से निकाली जाने वाली भव्य गणेश शोभायात्रा इस बार नही निकलेगी। केवल मंदिर में ही सोशल डिस्टेंस के साथ पूजा अर्चना होगी। इसके साथ ही नगर में मंडपो में होने वाले चार बड़े गणेश महोत्सव भी इस बार नही होंगे। नगर में सबसे पुराने गणेश महोत्सव का आयोजन करने वाले पंडित राज भारद्वाज ने बताया कि पिछले 39 वर्षो से लगातार गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है लेकिन इस बार विध्न विनाशक के कार्यक्रम में कोरोना विघ्न बनकर सामने आया है जिस कारण इस बार सनातन धर्म सभाभवन में गणेश महोत्सव आयोजित नही किया जा रहा है। हालांकि वह परंपरा को बनाए रखने के लिए अपने केशवपुरी स्थित आवास के सामने ही निजी रूप से गणेश प्रतिमा स्थापित कर दैनिक पूजा अर्चना करेंगे। उधर नईमंडी के अर्पश वैंक्वेट हॉल में विशाल गणेश महोत्सव आयोजित करने वाले पंडित अवधराज आचार्य ने भी बताया कि कोरोना काल में इस बार सिद्धीविनायक गणेश महोत्सव का आयोजन नही होगा। इस महोत्सव में गणेश जी को मुजफ्फरनगर के राजा के रूप में स्थापित किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि संजय मार्ग स्थित जय मां शक्ति मंदिर में एक गणेश प्रतिमा स्थापित कर नित्य पूजा अर्चना की जाएगी। नगर में भादो मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जन्मोत्सव पर प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा इस बार गणेश धाम मंदिर से निकाली नही जाएगी। इस शोभायात्रा के लिए शहर को तोरणद्वारों व गणेश जी की ध्वजाओं से सजाया जाता था। मंदिर के संस्थापक भीमसैन कंसल ने बताया कि कोरोना के कारण शोभायात्रा को शासन की गाइड लाइन के अनुरूप स्थगित कर दिया गया है। हालांकि गणेशधाम मंदिर में गणेश जी का एक विग्रह स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी। श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन कराए जाएंगे। --गणेश प्रतिमाओं की भी मांग घटीमुजफ्फरनगर। बाजार में गणेश प्रतिमाएं तो बिक रही हैं लेकिन इस बार बड़ी गणेश प्रतिमाओं के लिए मंडपों से आर्डर नही मिले हैं। द्वारिकापुरी निवासी आलोक कुमार मुजफ्फरनगर ही नही बल्कि आसपास के जिलों में भी नामी मूर्तिकार हैं। उनकी बनाई मूर्तियों की वेस्ट यूपी के जिलों के साथ ही उत्तराखंड में भी मांग बनी रहती है। पिछले वर्षो तक आलोक कुमार सात फुट तक की गणेश प्रतिमाएं बनाते थे। जिनकी मांग थी। उनकी बनाई हुई चार फुट तक की गणेश प्रतिमाओं की तो आसपास के जनपदों में दर्जनों मंडपों में पूजा अर्चना होती थी लेकिन इस बार आलोक कुमार ने केवल तीन साढे तीन फुट की ही गिनी चुनी गणेश प्रतिमाएं बनाई है। उनका कहना है कि इस बार कोरोना के चलते बडे आयोजन नही हो रहे हैं जिस कारण गणेश प्रतिमाओं के आर्डर नही मिले हैं। हालांकि घरों में स्थापित की जाने वाली छोटी गणेश प्रतिमाएं लगातार लोग ले रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें