ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरसड़क पर दिखे तो पुलिस अब करेगी सख्ती से कार्रवाई

सड़क पर दिखे तो पुलिस अब करेगी सख्ती से कार्रवाई

-- एसएसपी ने खुद मोहल्ले में पहुंचकर चेतावनी देते हुए कडे शब्दो में किया ऐलान

सड़क पर दिखे तो पुलिस अब करेगी सख्ती से कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरThu, 26 Mar 2020 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को भी लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस की नरमी की वजह से लोगों बेवजह सड़कों पर घूमते दिखे। दोपहर के समय पुलिस अपील न कर सख्त कार्रवाई करनी शुरु कर दी। एसएसपी खुद ही कई मोहल्ले में पहुंचकर माइक से चेतावनी देते नजर आए है।

एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा कि जूमे को नमाज अपने घरों में बैठकर पढी जाए। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार रात्रि 12 बजे जनपद में शुरु हुए लॉकडाउन का असर जनता पर कम देखने को मिला। जनता की लापरवाही और धींगामस्ती के कारण गुरुवार को पुलिस को सख्ती दिखानी पडी है। एसएसपी अभिषेक यादव ने एलाउसमेंट करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक तरीके से सडक पर घूमता नजर न आए। केवल मैडिकल इमरजेंसी में भी जाने की इजाजत है। दोपहर के समय एसएसपी फक्कर शाह चौक, सुजडू समेत अन्य कई मोहल्ले में पहुंचे। उन्होने लोगों से कहा कि जूमे की नमाज लोग अपने घरों में बैठकर पढे। समाज हित के लिए यह बहुत जरुरी है। अगर कोई इसका पालन नहीं करेगा तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें