ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरहिन्दुस्तान मिशन शक्ति: मुजफ्फरनगर की वर्षा मसाले बनाकर बनी आत्मनिर्भर, दूसरों को दिया रोजगार

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति: मुजफ्फरनगर की वर्षा मसाले बनाकर बनी आत्मनिर्भर, दूसरों को दिया रोजगार

मुजफ्फरनगर के गांव नरा निवासी वर्षा सैनी ने मसाले बनाने का कारोबार शुरू कर क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई...

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति: मुजफ्फरनगर की वर्षा मसाले बनाकर बनी आत्मनिर्भर, दूसरों को दिया रोजगार
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरTue, 24 Nov 2020 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव नरा निवासी वर्षा सैनी ने मसाले बनाने का कारोबार शुरू कर क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। वर्षा सैनी के मसाले क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है। उन्होंने मसाले तैयार करने का निर्णय स्वयं लिया और कार्य शुरू कर दिया। मसाले बनाकर और उन्हें बेचकर वर्षा सैनी स्वयं ही आत्मनिर्भर नहीं बनीं बल्की गांव की अन्य महिलाओं को भी रोजगार देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया। साथ ही उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया।

वर्षा सैनी के इस कार्य से गांव की अन्य महिलाएं भी काफी प्रभावित है। वर्षा को देखकर गांव की अन्य महिलाएं भी मसाले बनाना सीख रही हैं और मसालों की पैकिंग कर उन्हें बेच रही हैं। वर्षा सैनी ने महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया है। वह यहीं नहीं रुकी, मसालों के अलावा उन्होंने घर की सजावट (इंटीरियर डेकोरेशन) का सामान भी बनाना बनाना शुरू कर दिया है। इस कार्य के लिए उन्होंने गांव की काफी महिलाओं को जोड़कर उनको भी रोजगार दिया है।

वर्षा सैनी

निवासी- नरा, मुजफ्फरनगर

कार्य- मसाले बनाकर पैकिंग करना

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें