ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरबागपत के 1504 लाभार्थियों के खाते में 11.77 करोड़ धनराशि हस्तांतरित

बागपत के 1504 लाभार्थियों के खाते में 11.77 करोड़ धनराशि हस्तांतरित

प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास शहरी क्षेत्र के करीब 1504 लाभार्थियों के खाते में 11.77 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई । विधायक...

बागपत के 1504 लाभार्थियों के खाते में 11.77 करोड़ धनराशि हस्तांतरित
हिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 28 Jan 2021 03:09 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास शहरी क्षेत्र के करीब 1504 लाभार्थियों के खाते में 11.77 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई । विधायक योगेश धामा ने इन सभी लाभार्थियों को आवास के चाभी सौंपे, जिससे उनके चेहरे खिल उठे।

जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा बागपत द्वारा जनपद में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) के अन्तर्गत एनआईसी कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार की सांय 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सिंगल क्लिक में डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) मिशन के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों में से 385 को प्रथम किस्त, 425 का द्वितीय क़िस्त एवं 604 को तृतीय किस्त की धनराशि कुल 1504 लाभाथियों के बैंक खातों में 11 करोड़ 77 लाख की धनराशि हस्तान्तरित की ई। जनपद में योजनान्तर्गत 7930 पात्र लाभार्थियों के सापेक्ष 6851 लाभार्थियों को प्रथम किस्त 5482 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त एवं 2211 लाभार्थियों तृतीय किस्त प्रदान की जा चुकी है। वीडियो कांफ्रेसिंग में जनपद के समस्त नगर निकायों से श्रीमती कमलेश, कान्ति, अमरेश, योगिता , कमलेश देवी, सुमन, शयाना, मीनू ,गीता , बाला गुल 10 लाभार्थी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को विधायक योगेश धामा ने आवासों की चाभी एवं आवासों के चित्रों का वितरण लाभार्थियों को किया।

इस अवसर पर सीडीओ अभिराम त्रिवेदी ,परियोजना अधिकारी रजनी पुंडीर ,डिप्टी कलेक्टर रामनयन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें