हरियाली तीज: सास-बहू ने मिलकर मनाया पर्व, आपस में बांटी खुशियां
--कोरोना के कारण सामूहिक आयोजन नही होने पर भी महिलाओं में दिखा उत्साह
हरियाली तीज को लेकर जिले में कोई बड़ा सामूहिक आयोजन नही हुआ लेकिन तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह हरियाली तीज को लेकर देखने को मिला। घरों में परिवार के बच्चों के साथ सास और बहु ने एक साथ तीज का त्योहार मनाया। बाहर से मिष्ठान बनाने के बजाए घर पर ही पकवान बनाए गए। माता पार्वती की पूजा अर्चना कर बहु ने बायना (सुहागी) निकालकर सास को दिया। बदले में सास ने बहू को आशीर्वाद दिया।
मार्च के बाद के त्योहारों की तरह ही हरियाली तीज पर भी इस बार कोरोना की छाया रही। पिछले वर्षो की तरह से सामूहिक तीज क्वीन, झूला झूलने और लोक गीत के कार्यक्रम आयोजित नही किए गए। विभिन्न महिला मंडलों व इनरव्हील क्लब आदि के बड़े कार्यक्रम भी नही हुए लेकिन महिलाओं में पौराणिक मान्यताओं के कारण माता पार्वती की पूजा अर्चना व सुहाग की कामना के लिए बायना निकाला। इस दौरान घरों में हंसी खुशी का माहौल रहा। जिन घरों में स्थान था वहां पर झूले भी डालकर झूले गए।
