ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरफेसबुक आईडी हैक कर मांगे रुपये, तहरीर दी

फेसबुक आईडी हैक कर मांगे रुपये, तहरीर दी

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की फेसबुक आईडी हैंक कर रूपये मांगे जाने का मामला कोतवाली में...

फेसबुक आईडी हैक कर मांगे रुपये, तहरीर दी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरTue, 08 Sep 2020 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की फेसबुक आईडी हैंक कर रूपये मांगे जाने का मामला कोतवाली में पहुंचा। पीडित ने हैंक करने वाले आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग तो की है साथ ही खतरा भी बताया है। पुलिस ने पीडित को आष्वासन भी दिया है।

जसौला निवासी मयंक ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि अपने नम्बर से फेसबुक आईडी बनाई हुई है पिछले दिनों से फेसबुक आईडी को किसी ने हैंक कर लिया है। आईडी से हैंकर ने लाखों की नगदी मांगी है। बताया कि दोस्त से मेरे नाम पर रूपये देने को कह रहा है। दोस्त ने मेरे से जानकारी ली तो खुलासा हुआ। पीडित ने हैंकर पर कार्रवाई की मांग के अलावा खतरा भी बताया है। पुलिस ने पीडित को कार्रवाई का आष्वासन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें