पेपर मिल में हादसे में गार्ड की मौत, परिजनों का हंगामा
Muzaffar-nagar News - पेपर मिल में हादसे में गार्ड की मौत, परिजनों का हंगामा

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर पेपर मिल मे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर गार्ड की मौत हो गई। परिजनों ने कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर मिल गेट पर जमकर हंगामा किया। मिल प्रबंधन की तरफ से मुआवजे का आश्वासन मिलने पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। गांव शेरनगर निवासी सुभाष चंद जानसठ रोड पर स्थित केके डूप्लेक्स पेपर मिल में गार्ड के रूप में कार्यरत था। बुधवार को ड्यूटी के दौरान पेपर मिल में आयी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। गुरुवार को उसके परिजन पेपर मिल पर पहुंचे और कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना पर नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। मिल प्रबंधन ने मुआवजे का आश्वासन दिया है। उसके बाद परिजनों ने हंगामा बंद कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।