नाइट ड्राइव में 57.66 लाख का माल जब्त, 10.69 लाख वसूला जुर्माना
Muzaffar-nagar News - स्टेट जीएसटी विभाग ने चार दिवसीय नाइट ड्राइव अभियान में अवैध रूप से बिना बिल के जा रहे 57.66 लाख रुपये के माल को पकड़ा। 16 वाहनों की जांच के बाद 10.69 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान...

स्टेट जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी पर नकेल कसते हुए चार दिवसीय नाइट ड्राइव अभियान में बड़ी कार्रवाई की है। रातभर चले विशेष जांच अभियान में तीन अलग-अलग सचल दलों ने सड़कों पर रात में अवैध रूप से बिना बिल और ई-वे बिल जा रहे लाखों के माल को पकड़ा है। 16 वाहनों की जांच में 10.69 लाख रुपये जुर्माने के साथ जमा कराए गए हैं। मुजफ्फरनगर की सीमा में चार दिन रात में जीएसटी विभाग की सचल दल टीमों ने चैकिंग अभियान चलाया। सहायक कमिश्नर नितिन कुमार वाजपाई, विदिशा कस्तूरी और मुधुसूदन के नेतृत्व में चले अभियान में 16 मालवाहक वाहनों को संदिग्ध मानते हुए रोका गया, जिनमें करीब 57.66 लाख रुपए मूल्य का माल बिना वैध दस्तावेजों के ले जाया जा रहा था।
विभागीय जांच के बाद ट्रांसपोर्टरों और संबंधित फर्मों की जांच की गई, जिसमें बिलों की जांच के बाद सभी पर 10.69 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। विभागीय अधिकारियों ने जुर्माने की धनराशि राजस्व में जमा करते हुए माल को वाहनों के साथ रिलीज किया। इस अभियान में सबसे कम माल वाहन सचल दल इकाई द्वितीय की सहायक आयुक्त विदिशा कस्तूरी द्वारा पकड़े गए। दूसरे नंबर पर इकाई प्रथम के सहायक आयुक्त नितिन वाजपाई और सबसे ज्यादा खतौली इकाई के सहायक आयुक्त मधुसूदन की टीम ने वाहनों को पकड़कर जांच की। इस अभियान बिना बिल माल परिवहन करने वालों की नींद उड़ी रही। कोट हमारी तीन टीमों ने 23 सिंतबर की रात से 28 सितंबर की सुबह तक संदिग्ध माल वाहनों को रोककर चैंकिग की। अभियान में 16 वाहनों में बिना बिल और ई-वे बिलो के बिना परिवहन हो रहा 57 लाख से ज्यादा का माल जब्त किया। जांच के बाद 10 लाख से ज्यादा जुर्माना धनराशि जमा हुई, जिसके बाद वाहनों को माल के साथ रिलीज कर दिया गया है। - सिद्धेश दीक्षित, ज्वाइंट कमिशनर एसआईबी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




