बालाजी धाम से निकला ठाकुर जी का कुआं पूजन डोला
Muzaffar-nagar News - मंदिर प्रांगण से चलकर डोला चलकर मंडी के विभिन्न मार्गों से होता हुआ कालू मुनीम जी के मंदिर माडी की धर्मशाला के पास पहुंचा

श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का कुआं पूजन उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। भारी बारिश के बीच ठाकुर जी का कुआं पूजन डोला शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर प्रांगण में पूजन कीर्तन व भोग प्रसाद का आयोजन किया गया। बुधवार को नई मंडी भरतिया कालोनी स्थित श्रीबालाजी धाम मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण का कुआं पूजन डोला उत्सव बडे़ ही धूमधाम के साथ मनाया गया। डोला बालाजी मंदिर से चलकर बड़े डाकखाना, गऊशाला रोड, नंदी स्वीटस, पुराना गुड़ बाजार, से बिन्दल बाजार होता हुआ माढ़ी वाली धर्मशाला के पास कालू मुनीम के मंदिर पहुंचा, जहां पूजा, अर्चना व प्रसाद वितरण के पश्चात गऊशाला रोड होते हुए वापस बालाजी मंदिर पहुंचा।
डोला उत्सव में बैंड व डीजे की धुन पर सभी भक्तजन नाचते गाते हुए चल रहे थे। श्री कृष्ण का कुआं पूजन डोला मंदिर प्रांगण पहुंचने के पश्चात पूजन कीर्तन किया गया, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के भजन व कीर्तन हुआ। इसके पश्चात मंदिर प्रांगण में भोग लगायाग या तथा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर संरक्षक चन्दकिरण गुरुजी, हरिशंकर तायल, सुनील तायल, नितिन गोयल, नितिन सिंगल, अमन गोयल, गोल्डी, उदित गर्ग, अमित, श्रवण आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




