ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरगोल्डन बाबा बने आकर्षण का केंद्र

गोल्डन बाबा बने आकर्षण का केंद्र

हरिद्वार से 25वीं कांवड लेकर लेकर दिल्ली जा रहे श्री पंच दशनाम जूना अखाडा हरिद्वार के महन्त सोने से लद्दे गोल्डन बाबा क्षेत्रवासियों के आकर्षण का केन्द्र बने रहे।शनिवार को काफिले के साथ छपार पहुंचे...

गोल्डन बाबा बने आकर्षण का केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 16 Jul 2017 01:35 AM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार से 25वीं कांवड लेकर लेकर दिल्ली जा रहे श्री पंच दशनाम जूना अखाडा हरिद्वार के महन्त सोने से लद्दे गोल्डन बाबा क्षेत्रवासियों के आकर्षण का केन्द्र बने रहे।शनिवार को काफिले के साथ छपार पहुंचे गोल्डन बाबा ने गले में 13 किलोग्राम सोने की देवी-देवताओ की माला व चैन पहने क्षेत्रवासियो के आकर्षण का केन्द्र बने रहे। गोल्डन बाबा ने बताया कि वह 25 वर्षों से निरंतर हरिद्वार से कांवड लेकर सिद्धपीठ लक्ष्मीनारायण मन्दिर दिल्ली में चढाते है। उनके काफिले में लगभग तीन सौ व्यक्ति व दर्जनो कारे चलती है। कांवड में उनका लाखों रूपयों का खर्चा आता है। वह अपने इस्ट देवी-देवताओ की सोने की माला गले में पहनकर रखते है। वह 20 जौलाई को दिल्ली पहुंचने पर उनके सैकडों शिष्यो के द्वारा बैंड बाजो के साथ रथ में बैठाकर विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। रात्रि में वह शिव चौक मुजफ्फरनगर में विश्राम करेगे। वह शिव शंकर भगवान के परम भक्त है, ओर मरते दम तक भोले की कांवड लाते रहेगे। गोल्डन बाबा के दिल्ली व हरिद्वार में दो आश्रम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें