ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरनव वर्ष पर छात्राओं ने बनाई मनोहारी रंगोली

नव वर्ष पर छात्राओं ने बनाई मनोहारी रंगोली

स्कूल में नव वर्ष के आगमन पर छात्राओं ने रंगोली बनाकर एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम में फिल्मी गीतों पर मनोहारी...

नव वर्ष पर छात्राओं ने बनाई मनोहारी रंगोली
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSat, 02 Jan 2021 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जेपीएस पब्लिक स्कूल में नव वर्ष के आगमन पर छात्राओं ने रंगोली बनाकर एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम में फिल्मी गीतों पर मनोहारी प्रस्तुति दी।

शुभारंभ प्रबंधक मोहिनी शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बतौर मुख्य अतिथि पधारे डायरेक्टर केके शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ना चाहिए तथा अपने माता-पिता, गुरुजनों व बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजन गौड़ ने छात्रों को कोरोना संक्रमण के चलते शारीरिक दूरी का पालन करने व मास्क पहनने की शपथ दिलाई। इससे पहले छात्रा मनु पंवार, आस्था , श्रद्धा, तरन्नुम, हंशिका, अर्शवत, वंशिका, एना, यशिका ने नव वर्ष पर मनोहारी रंगोली बनाई तथा स्कूल में फूलों व रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग में फिल्मी गानों पर मनोहारी नृत्य व गायन प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रबंध समिति के सार्थक शर्मा ने छात्रों को मिठाई खिलाई। कार्यक्रम में शिक्षिका संगीता श्रीवास्तव, मीनू सिंह, राहुल कुमार, रवि धीमान, नैन सिंह, विनिता शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें