डिजिटल युग में रेडियो का भविष्य विषय पर अतिथि व्याख्यान
Muzaffar-nagar News - श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने डिजिटल युग में रेडियो का भविष्य विषय पर व्याख्यान आयोजित किया। मुख्य वक्ता सुरेंद्र कुमार आधाना ने बताया कि रेडियो सूचना, मनोरंजन और शिक्षा का माध्यम...

श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा डिजिटल युग में रेडियो का भविष्य विषय पर एक अथिति व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता आकाशवाणी केंद्र रामपुर के अनाउंसर सुरेंद्र कुमार आधाना रहे। उन्होंने डिजिटल युग में रेडियो का भविष्य विषय पर बोलते हुए कहा कि रेडियो सूचना, मनोरंजन और शिक्षित करने वाली एक सदी है। रेडियो निरंतर लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने का माध्यम है। आज के दौर में भले ही इंटरनेट का स्तर और प्रसार काफी बढ़ गया है लेकिन कई घरों से वह पारंपरिक रेडियो के बजने की आवाज आज भी सुनी जाती है। उन्होंने बच्चों को सूचना प्रसारण मंत्रालय, प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो तथा रजिस्ट्रार ऑफ़ न्यूज़पेपर्स फ़ॉर इंडिया के बारे में अवगत कराया। उन्होंने आकाशवाणी के ऑर्गेनाइजिंग स्ट्रकचर को छात्रों को समझाया। कार्यक्रम का संचालन कहकशा मिर्ज़ा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।