Fraud Alert Paper Craft Businessman Defrauded of 54 34 Lakh by Haryana Firms पेपर क्राफ्ट कारोबारी से माल मंगाकर 54.34 लाख हड़पे , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFraud Alert Paper Craft Businessman Defrauded of 54 34 Lakh by Haryana Firms

पेपर क्राफ्ट कारोबारी से माल मंगाकर 54.34 लाख हड़पे

Muzaffar-nagar News - नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पेपर क्राफ्ट कारोबारी दीपांशु प्रकाश से हरियाणा की दो फर्मों ने 54.34 लाख रुपए हड़प लिए। पैसे की मांग पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 26 Dec 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on
पेपर क्राफ्ट कारोबारी से माल मंगाकर 54.34 लाख हड़पे

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक पेपर क्राफ्ट कारोबारी से हरियाणा की दो फर्मो ने माल मंगाकर 54.34 लाख रुपए हडप लिए। तकादा करने पर फर्म के संचालकों व साझेदारों कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी। कारोबारी की तहरीर पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानसठ रोड स्थित आत्मकुंज कालोनी निवासी दीपांशु प्रकाश की जानसठ रोड पर पेपर क्राफ्ट व पेपर प्रोडक्ट की सप्लाई करने की फर्म है। आरोप है कि हरियाणा के बिलासपुर रोड स्थित गांव फेरुवाला निवासी आंनद पैकेव के मालिक राजेन्द्र आंनद व उसके साझेदार संजय आंनद व डीके एंटरप्राइजेज के मालिक ध्रुव आंनद, हितेश आंनद ने वर्ष 2017 में पेपर खरीदना शुरु किया गया था। आरोपी व्हाट्सएप के माध्यम से आर्डर भेजते थे। जिसके आधार पर माल हरियाणा जाता रहा। कम पैमेंट करने के कारण वर्ष 2024 में आंनद पैकेवल पर साढे 50 लाख से अधिक व डीके एंटरप्राइजेज पर साढे तीन लाख से अधिक का बकाया हो गया। तकादा करने पर आरोपी आरटीजीएस के माध्यम से पैमेंट देने का भरोसा देते रहे,लेकिन पैसा नहीं लौटाया गया। एसएसपी के निर्देश पर दो हरियाणा की दोनों फर्मो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। आरोपियों की फमार्े पर मेरठ में धोखाधडी का मामला दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।