मीरापुर के गाँव कुतुबपुर में जहरखुरानी गिरोह ने एक किसान की चार दुधारू गायों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया।जबकि तीन अन्य पशुओं की हालत गंभीर बनी हुई है।एक साथ चार गायों की मौत से गाँव मे हड़कम्प मच गया।
मीरापुर थानाक्षेत्र के गाँव कुतुबपुर निवासी ताहिर पुत्र खचेडू के पास करीब डेढ़ बीघा कृषि भूमि है।ताहिर ने अपने परिवार का भरणपोषण करने के लिए गायें पाल रखी है।जिसके चलते वह दूध बेचकर अपना गुजारा करता है।ताहिर के घर के सामने स्थित उसके घेर में ही उसके सभी पशु बंधे रहते है।शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे ताहिर अपने सभी पशुओं की देखभाल करने के बाद घेर से अपने घर सोने के लिए चला गया।इसी बीच रात्रि में पशुओं के जहरखुरानी गिरोह ने घेर में बंधे उसके सात पशुओं को जहर दे दिया।जहर का सेवन करने से उसकी तीन दुधारू व एक गर्भवती गाय की मौत हो गयी।सवेरा होने पर जब ताहिर व उसके परिजन घेर में पहुँचे तो चारों मृत गायों को देखकर उनके होश उड़ गए।इतना ही नही शेष बचे तीन पशुओं की हालत भी खराब हो रही थी।शोर शराबा सुनकर अन्य पडौसी भी मौके पर जमा हो गए।मृत गौवंशो की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई है।