Four Brothers Sentenced to Life Imprisonment for Murder over Old Grudge नमाज पढ़कर लौट रहे युवक की हत्या में चार भाइयों को उम्रकैद , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFour Brothers Sentenced to Life Imprisonment for Murder over Old Grudge

नमाज पढ़कर लौट रहे युवक की हत्या में चार भाइयों को उम्रकैद

Muzaffar-nagar News - शामली के गांव बलवा में 11 साल पहले हुई एक हत्या के मामले में एडीजे कोर्ट ने चार सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामले में एक आरोपी की मौत हो चुकी है। तीन आरोपियों पर 30-30 हजार रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 20 Aug 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
 नमाज पढ़कर लौट रहे युवक की हत्या में चार भाइयों को उम्रकैद

शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में 11 साल पूर्व रंजिश को लेकर नमाज पढ़कर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में एडीजे कोर्ट नम्बर 7 ने चार सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट में मामले के विचाराधीन रहते समय एक आरोपी की मौत हो चुकी है। तीन आरोपियों पर कोर्ट ने 30-30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, जबकि एक आरोपी पर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। एडीजीसी विरेन्द्र नागर ने बताया कि शामली जनपद के गांव बलवा निवासी नफीस अहमद ने कोतवाली में 14 जुलाई 2014 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई इकराम व गांव का शाबिर रेलवे स्टेशन के पास चारा काट रहे थे।

तभी वहां गांव का अफसरुन तमंचा लेकर पहुंचा और शाबिर पर गोली चला दी। हमले में वह बाल बाल बच गया। उसके भाई ने उससे तमंचा छीन लिया। इसी रंजिश में आरोपी अफसरुन अपने भाई नवाब, इंसार, कादिर व इस्लाम को लेकर थोडी देर बाद फिर से आ गया। उस समय उसका भाई इकराम नमाज पढ़कर लौट रहा था। आरोपियों ने तमंचे से सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। एडीजीसी ने बताया कि मामले की सुनवाई एडीजे कोर्ट नंबर सात के न्यायाधीश रितेश सचदेवा की कोर्ट में हुई। कोर्ट ने चार सगे भाई नवाब, इंसार, कादिर, इस्लाम पुत्रगण जमशेद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी इंसार पर 40 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है,जबकि अन्य तीन आरोपियों पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।