ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरसंचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने किया घर-घर सर्वे

संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने किया घर-घर सर्वे

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को ब्लॉक शाहपुर, जानसठ, पुरकाजी, खतौली, बुढ़ाना में लोगों...

संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने किया घर-घर सर्वे
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरThu, 28 Oct 2021 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को ब्लॉक शाहपुर, जानसठ, पुरकाजी, खतौली, बुढ़ाना में लोगों को संचारी रोगों के नियंत्रण के बारे में जानरी दी, जिसमें घर-घर जाकर बताया गया कि डेंगू मलेरिया से बचने के लिए क्या करें क्या न करें। गुरुवार को जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया ब्लॉक शाहपुर के अन्तर्गत समस्त ग्रामों में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। गांव में मच्छरों से बचने के उपाय बताए गए। सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति खासतौर पर बुखार, डूंग-मलेरिया को लेकर सचेत किया गया। ग्रामवासियों को जानकारी दी गयी कि अगर बुखार होता है तो वह तत्काल अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर उपचार करायें। उन्होंने बताया डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि रोगों की जांच जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में मुफ्त की जा रही है। सभी को वेक्टर जनित रोग जैसे- डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि से रोकथाम की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि किसी भी एंटीबायोटिक दवा का सेवन चिकित्सक के परामर्श के बिना न करें। अधिक बुखार में चिकित्सक की सलाह लें। झोलाछाप चिकित्सक से बचें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें