ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरखाद्य विभाग ने मिठाई की दुकान समेत तीन स्थानों पर पर छापेमारी की, व्यापारियों ने नाराजगी जतायी।

खाद्य विभाग ने मिठाई की दुकान समेत तीन स्थानों पर पर छापेमारी की, व्यापारियों ने नाराजगी जतायी।

खाद्य विभाग की टीम ने मीरापुर के प्रसिद्ध पेड़ा विक्रेता समेत तीन लोगों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पेड़ा विक्रेता के यहां मिठाई के सैम्पल भरे। छापेमारी के दौरान एसडीएम जानसठ व आपूर्ति...

खाद्य विभाग की टीम ने मीरापुर के प्रसिद्ध पेड़ा विक्रेता समेत तीन लोगों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पेड़ा विक्रेता के यहां मिठाई के सैम्पल भरे। छापेमारी के दौरान एसडीएम जानसठ व आपूर्ति...
1/ 3खाद्य विभाग की टीम ने मीरापुर के प्रसिद्ध पेड़ा विक्रेता समेत तीन लोगों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पेड़ा विक्रेता के यहां मिठाई के सैम्पल भरे। छापेमारी के दौरान एसडीएम जानसठ व आपूर्ति...
खाद्य विभाग की टीम ने मीरापुर के प्रसिद्ध पेड़ा विक्रेता समेत तीन लोगों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पेड़ा विक्रेता के यहां मिठाई के सैम्पल भरे। छापेमारी के दौरान एसडीएम जानसठ व आपूर्ति...
2/ 3खाद्य विभाग की टीम ने मीरापुर के प्रसिद्ध पेड़ा विक्रेता समेत तीन लोगों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पेड़ा विक्रेता के यहां मिठाई के सैम्पल भरे। छापेमारी के दौरान एसडीएम जानसठ व आपूर्ति...
खाद्य विभाग की टीम ने मीरापुर के प्रसिद्ध पेड़ा विक्रेता समेत तीन लोगों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पेड़ा विक्रेता के यहां मिठाई के सैम्पल भरे। छापेमारी के दौरान एसडीएम जानसठ व आपूर्ति...
3/ 3खाद्य विभाग की टीम ने मीरापुर के प्रसिद्ध पेड़ा विक्रेता समेत तीन लोगों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पेड़ा विक्रेता के यहां मिठाई के सैम्पल भरे। छापेमारी के दौरान एसडीएम जानसठ व आपूर्ति...
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरFri, 02 Nov 2018 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य विभाग की टीम ने मीरापुर के प्रसिद्ध पेड़ा विक्रेता समेत तीन लोगों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पेड़ा विक्रेता के यहां मिठाई के सैम्पल भरे। छापेमारी के दौरान एसडीएम जानसठ व आपूर्ति विभाग की टीम भी मौके पर आ गयी।

आपूर्ति विभाग ने मावा बनाने के लिए चलाई जा रही भट्ठियों में घरेलू सिलेन्डरों का उपयोग करने पर मौके से 37 सिलेन्डरों को जब्त कर लिया। वहीं छापेमारी की सूचना पर मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने खाद्य विभाग की कार्यवाही पर नाराजगी जताई। दूसरी ओर, ग्राम मुकल्लमपुरा में भी टीम ने दो मावा विक्रेताओं के यहां छापा मारकर उनके भी सैम्पल भर लिए। दीपावली से पूर्व शुक्रवार को मीरापुर कस्बे में खाद्य विभाग की टीम डीओ विनीत कुमार के नेतृत्व में प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता प्रभात पेड़े वाले के यहां छापा मारा। सुबह करीब 10 बजे टीम में शामिल डीओ विनीत कुमार खाद्य निरीक्षक प्रेमचन्द, राजीव कुमार, डा. विकास कुमार व पी.के तिवारी मीरापुर पुलिस के साथ तीन गाडियों में सवार होकर प्रभात पेडे़ वाले के यहां पहुंचे। इस दौरान टीम को मौके पर भारी मात्रा में पेड़ा, बर्फी, तिलबुग्गा व मावा तैयार होता मिला। खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर तैयार हो रही मिठाइयों व मावे की गहनता से जांच की तथा मौके से बर्फी, पेड़ा, मावा, नारियल के बरुदे व अपमिश्रक के नमूने भरे तथा उन्हें सील कर लिए। इस दौरान मौके पर मावा तैयार करने के लिए लगाई गयी भट्ठियों पर घरेलू गैस सिलेन्डरों का उपयोग होता पाया गया। जिस पर खाद्य विभाग के डीओ विनीत कुमार ने एसडीएम जानसठ विजय कुमार तथा आपूर्ति निरीक्षक रजनी चौधरी को इसकी सूचना दी। सूचना पर एसडीएम विजय कुमार व आपूर्ति निरीक्षक रजनी चौधरी के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची गयी तथा व्यवसायिक कार्यों में प्रयोग किए जा रहे 37 घरेलू सिलेन्डरों को जब्त कर लिया तथा मिठाई विक्रेता प्रभात माहेश्वरी के विरूद्ध 3/7 की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी। वहीं छापेमारी की सूचना पर व्यापारी नेता कन्हैयालाल माहेश्वरी, अनिल नन्दवानी, राजेन्द्र रस्तौगी, हरपाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनो व्यापारी मौके पर पहुंच गए और एसडीएम विजय कुमार व डीओ विनीत कुमार से व्यापारियों को बिना विश्वास में लिए छापेमारी करने पर नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। इस दौरान एसडीएम ने व्यापारियों को समझा बुझाकर शान्त किया। कई घन्टे की गहन छापेमारी कार्यवाही के बाद खाद्य विभाग की टीम मौके से भरे गए सैम्पलों को लैबोरेटरी में जांच के लिए भिजवाने के लिए ले गयी। इससे पूर्व टीम ने ग्राम मुकल्लमपुरा में मावा विक्रेता बाबूराम व उसके भाई सत्यप्रकाश के यहां भी छापा मारा तथा यहां से क्रीम, मावा, सपरेटा व अपमिश्रक के नमूने भरे। खाद्य विभाग की छापेमारी से पूरे दिन हडकम्प मचा रहा।धड़ाधड़ बंद हुआ बाजारमीरापुर। मीरापुर में शुक्रवार को खाद्य विभाग व आपूर्ति विभाग की छापेमारी की सूचना पर कस्बे का समस्त बाजार धड़ाधड़ बन्द होता चला गया। कस्बे के अधिकांश मिठाई विक्रेताओं व परचून व्यापारियों ने अपनी दुकानें बन्द कर दीं तथा जब तक छापेमारी होती रही, तब तक मीरापुर का अधिकांश बाजार टीम की दहशत के चलते बन्द ही रहा। टीम के वापस जाने के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली।मिठाई विक्रेता का गोदाम देखकर हैरत में पड़ गयी टीममीरापुर। जिस समय खाद्य विभाग की टीम मिठाई विक्रेता प्रभात माहेश्वरी के यहां पहुंची तो काफी देर तक मिठाई विक्रेता प्रभात माहेश्वरी व खाद्य विभाग की टीम में खींचतान होती रही। टीम को दुकान के पीछे बने मकान व उसके पीछे बने गोदाम तक पहुंचने में काफी समय लगा। पहले तो टीम दुकान पर ही व्यापारी से तैयार मिठाई के बारे में जानकारी करती रही। काफी देर बाद घर के पिछले हिस्से में लगे एक छोटे दरवाजे से गोदाम का पता चला। टीम वहां तक पहुंची। कई हजार वर्ग फुट में बने मिठाई विक्रेता के गोदाम में ऑटॉमैटिक 5 गैस भट्ठियों पर मावा तैयार होता मिला तथा दर्जनो कारीगर मिठाई तैयार करते मिले। खाद्य विभाग की टीम के साथ साथ पुलिस भी इतने बडे स्तर पर मिठाई तैयार होती देख हैरत में पड़ गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें