ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरदिनभर जारी बूंदाबांदी ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, बढ़ी ठंड

दिनभर जारी बूंदाबांदी ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, बढ़ी ठंड

दिनभर जारी बूंदाबांदी ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, बढ़ी ठंड

दिनभर जारी बूंदाबांदी ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, बढ़ी ठंड
हिन्दुस्तान टीम,शामलीSun, 29 Jan 2023 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले तीन दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। 26 जनवरी को जहां कडाके की ठंड रही वही दो दिनो तक तेज धूप के कारण मौसम पूरी तरह से गर्म हो गया था, लेकिन रविवार को दिनभर हुई बूंदाबांदी के कारण मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ गया।

रविवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे। सर्द हवाओं के साथ आसमान में कोहरा छाने से ठंड पूरी तरह से बढ़ गई थी। दोपहर के समय अचानक मौसम पूरी तरह से खराब हो गया और बूंदाबांदी शुरू हो गई। 20 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने मौसम ठंडा हो गया। बूंदाबांदी होने से मौसम में ठिठुरन और बढ़ गई। दिनभर बूंदाबांदी जारी रहने से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया था। बाजारो में लोग जरूरी कामों से ही बाहर निकलते। बूंदाबांदी का असर लोगों की दैनिक दिन चर्चा पर भी पड़ा। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बाजारो में देर शाम होते ही लोग गायब हो गए थे। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अलगे 48 घंटों तक आसमान में बादल छाये रहेगे और बूंदाबांदी का दौर रहने से ठंड का प्रकोप बढ जायेगा। वही दूसरी ओर बढ़ती सर्दी में सेहत को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसमी बीमारियां भी चपेट में ले सकती हैं। चिकित्सकों का कहना है कि गर्म कपड़े पहने। बुजुर्ग और बच्चे खुले में बिना गर्म कपड़ों के न निकलें। ठंडी चीजें जैसे कोल्ड ड्रिंक, दही, आइसक्रीम आदि का सेवन न करें। पानी गुनगुना पिएं। फलों और सब्जियों का खूब सेवन करें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें