नेशनल हाईवे पर हादसा, डीसीएम चालक की मौत
Muzaffar-nagar News - नेशनल हाईवे पर हादसा, डीसीएम चालक की मौत
नेशनल हाईवे पर भंगेला के समीप रोड़ी से भरे खराब खड़े ट्रक में डीसीएम की टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम के चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेजा है। नेशनल हाईवे पर भंगेला गांव के समीप एक ढाबे के सामने रोड़ी से भरा डंपर सड़क के बीच में खराब खड़ा हुआ था। चालक डंपर को खड़ा कर ढाबे पर चला गया, इसी दौरान पीछे से आए डीसीएम ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें डीसीएम का चालक सलमान पुत्र यामीन निवासी गांव बड़ौदा कला जिला हापुड, डंपर और डीसीएम के बीच में फस गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घंटे मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकल गया। घायल हुए चालक को उपचार के लिए मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने बताया कि मृतक का मेरठ में पोस्टमार्टम कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।