Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFatal Accident on National Highway DCM Collides with Abandoned Truck

नेशनल हाईवे पर हादसा, डीसीएम चालक की मौत

Muzaffar-nagar News - नेशनल हाईवे पर हादसा, डीसीएम चालक की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 28 Dec 2024 07:21 PM
share Share
Follow Us on

नेशनल हाईवे पर भंगेला के समीप रोड़ी से भरे खराब खड़े ट्रक में डीसीएम की टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम के चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेजा है। नेशनल हाईवे पर भंगेला गांव के समीप एक ढाबे के सामने रोड़ी से भरा डंपर सड़क के बीच में खराब खड़ा हुआ था। चालक डंपर को खड़ा कर ढाबे पर चला गया, इसी दौरान पीछे से आए डीसीएम ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें डीसीएम का चालक सलमान पुत्र यामीन निवासी गांव बड़ौदा कला जिला हापुड, डंपर और डीसीएम के बीच में फस गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घंटे मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकल गया। घायल हुए चालक को उपचार के लिए मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने बताया कि मृतक का मेरठ में पोस्टमार्टम कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें