ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरमहापंचायत में दस फरवरी को किसान बढ़-चढकर लेगे हिस्सा

महापंचायत में दस फरवरी को किसान बढ़-चढकर लेगे हिस्सा

महापंचायत में दस फरवरी को किसान बढ़-चढकर लेगे हिस्सा

महापंचायत में दस फरवरी को किसान बढ़-चढकर लेगे हिस्सा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 06 Feb 2023 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय इंटर कालेज के मैदान में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू का धरना जारी है। मैदान में 28 जनवरी से भाकियू का धरना चल रहा है। बकाया गन्ना भुगतान करने, गन्ना मूल्य घोषित करने, बिजली की प्रस्तावित दरें, गोवंश समस्या का स्थाई समाधान, नलकूपों पर विद्युत मीटर नहीं लगाने आदि समस्याओं की मांग है। धरने में आए दिन यहां किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आ रहे हैं। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने जीआईसी में 10 फरवरी को महापंचायत का ऐलान किया है।

सोमवार को अखिल भारतीय सहरावत खाप के प्रमुख चौधरी संदीप सहरावत थांबेदारों के साथ धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि गन्ना सीजन में किसानों को धरने पर बैठना पड़ रहा है। सरकार को जल्द से जल्द किसानों की सभी मांगों को पूरा कर देना चाहिए। सहरावत खाप बढ़ चढ़कर 10 फरवरी की महापंचायत में हिस्सा लेगी। सहरावत खाप के उत्तराखंड प्रभारी चौधरी राम कुमार सहरावत और उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव सहरावत ने संयुक्त रूप से कहा कि किसान अब किसी भी कीमत पर पीछे हटना वाला नहीं है। सरकार में व्यापारियों को जिस प्रकार का प्रोत्साहन दिया जा रहा है वैसा ही किसानों को दिया जाए। इस दौरान भाकियू नेता गौरव टिकैत, मंडल अध्यक्ष नवीन राठी, जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, सतीश सहरावत, सत्यवीर वर्मा, चौ. चंद्रवीर सहराव त, सुमित सिंह, संजय चौधरी आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.