ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरकिसानों ने अण्डर पास का निर्माण रुकवाया, एसडीएम मौके पर पहुंचे

किसानों ने अण्डर पास का निर्माण रुकवाया, एसडीएम मौके पर पहुंचे

किसानों ने अण्डर पास का निर्माण रुकवाया, एसडीएम मौके पर पहुंचे

किसानों ने अण्डर पास का निर्माण रुकवाया, एसडीएम मौके पर पहुंचे
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSat, 06 Feb 2021 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

भैंसी में अण्डर पास के बीच पिलर के चल रहे निर्माण को गांव के किसानों ने हंगामा कर रूकवा दिया। निर्माण रोके जाने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने हंगामा कर रहे किसानों को समझा-बुझा कर शांत करा कर निर्माण शुरू कराने का प्रयास किया। किसानों ने पिलर बनने के बाद होने वाली परेशानी से अधिकारी को अवगत कराते हुए समस्या का समाधान होने तक निर्माण न होने की चेतावनी दी।

रेलवे कर्मचारियों द्वारा भैंसी गांव में अण्डर पास के बीच में पिलर के निर्माण होने की सूचना पर भाकियू (तोमर) के ब्लाक अघ्यक्ष विशाल अहलावत किसानों के साथ मौके पर पहुंचे। किसानों ने हंगामा करते हुए निर्माण कार्य को रूकवा दिया। किसानों का कहना था कि विभाग अण्डर पास के नीचे 12 फीट पर पिलर निर्माण कर रहा था। जिससे किसानों को अण्डर पास के नीचे से गन्ना निकाले जाने में होने वाली परेशानी के बारे में कर्मचारियों को अवगत करते हुए कहा कि 16 फीट पर पिलर लगाया जायें। 12 फीट पर पिलर लगाया गया तो किसान अपने गन्ने नहीं निकाल पायेगें। जिससे किसानों का परेशानी का सामना करना पडेगा। निर्माण कार्य रूक जाने के बाद कर्मचारी तहसील में एसडीएम इन्द्राकांत द्विवेदी के पास पहुंचे। समस्यां से अवगत कराते हुए उन्होने अधिकारी से निर्माण कार्य शुरू कराएं जाने की बात कही। यूनियन का नाम आने पर अधिकारी ने अपना पल्ला झाडने का प्रयास करते हुए दोनों कर्मचारियों से अपने अधिकारी से बात कराने की बात कही। कर्मचारियों के जाने के बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे। किसानों ने अधिकारी का घेराव कर समस्यां के बारे में अवगत कराया। उन्होने कहा कि जब तक किसानों की समस्यां का समाधान नहीं होगा तब तक निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा। मौके पर विशाल अहलावत, हरशरण मुखियां, संजय, अमित प्रधान, राहुल, जितेन्द्र, ओमपाल, अजय पाल, आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें