ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरकोच्चुवेली देहरादून एक्सपे्रस में फर्जी टीईटी पकड़ा

कोच्चुवेली देहरादून एक्सपे्रस में फर्जी टीईटी पकड़ा

कोच्चुवेली देहरादून एक्सपे्रस में फर्जी टीईटी बनकर यात्रियों की चेकिंग कर पैसे वसूल रहे आरोपी को पकड़ लिया गया। यात्रियों ने उसकी धुनाई करते हुए मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर उतार लिया। उसके पास से फर्जी...

कोच्चुवेली देहरादून एक्सपे्रस में फर्जी टीईटी पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 17 Jul 2017 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

कोच्चुवेली देहरादून एक्सपे्रस में फर्जी टीईटी बनकर यात्रियों की चेकिंग कर पैसे वसूल रहे आरोपी को पकड़ लिया गया। यात्रियों ने उसकी धुनाई करते हुए मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर उतार लिया। उसके पास से फर्जी रसीदे पायी गयी है। जीआरपी ने उसके खिलाफ एक यात्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोच्चूवेली देहरादून एक्सपे्रस में एक आरोपी ने फर्जी टीईटी बनाकर यात्रियों की चैकिंग शुरु कर दी। उसने रास्ते में कई यात्रियों की चैकिंग की। बिना टिकट मिलने पर यात्रियों की रसीद काटकर पैसा भी वसूला। दिल्ली से ट्रेन में चढे कुछ डेली पैसेंजरों को उस पर शक हो गया। एक यात्री से टीईटी चैकिंग के नाम पर उलझ गया। यात्री ने उसे रसीद काटने के लिए कहा तो उसने फर्जी रसीद भी काट ली। रसीद पर कोई मोहर नहीं लगी हई है। यात्रियों ने बताया कि वह रास्ते में कई डिब्बों में पहुंचकर चेकिंग करता रहा। कई यात्रियों से उसने पैसा भी वसूल किया। यात्रियों ने इस बात की सूचना पर जीआरपी थाने पर दी। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही उसे उतार लिया है। रास्तें में उसकी धुनाई भी की गयी। यात्रियों को उसने सचिवालय में अपने रिश्तेदार के होने की धमकी भी दी। जीआरपी उसे लेकर थाने आ गयी। यात्री आकाश निवासी मोरना की तहरीर पर फर्जी टीईटी जिसने अपना नाम प्रवेश रावत निवासी जहांगीरपुरी, दिल्ली बताया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेलवे पुलिस ने फर्जी टीईटी से रसीदे कब्जे में ले ली है। उससे पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें