ईओ व पुलिस ने रुकवाया सरकारी कुएं पर अवैध निर्माण
ईओ व पुलिस ने रुकवाया सरकारी कुएं पर अवैध निर्माण
नगर पंचायत व राजस्व टीम द्वारा कई बार रोकने व अवैध निर्माण गिरवाने के बावजूद एक व्यक्ति ने नगर पंचायत के सरकारी कुंए को कब्जाने की नियत से कुंए की भूमि पर 90 प्रतिशत निर्माण कर लिया । इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल ईओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रूकवाया।
कस्बे में वार्ड एक में थाने से मात्र 200 मीटर दूरी पर नगर पंचायत का एक सरकारी कुआं है जिस पर मौहल्ले का ही एक व्यक्ति पिछले काफी समय से कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। एक वर्ष पूर्व उसके द्वारा किये गए निर्माण को नगर पंचायत व राजस्व विभाग की टीम में जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया था। बावजूद इसके एक सप्ताह पूर्व उक्त व्यक्ति द्वारा पुनः सरकारी भूमि को कब्जाने की नियत से निर्माण शुरू कर दिया गया। जिसकी सूचना पर वार्ड सभासद सुबोध कुमार व नगर पंचायत कर्मचारी मौके पर पहुंचे और निर्माण रुकवाते हुए आरोपी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। फिर भी सरकारी कुंए की भूमि पर करीब 90 प्रतिशत तक अवैध निर्माण कर लिया गया । सोमवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को रूकवाया। हालांकि इस दौरान अवैध कब्जाधारक व ईओ के बीच काफी बहस भी हुई। ईओ ने इसे ध्वस्त करने की भी चेतावनी दी है।
कोट:
मौहल्लेवासियों ने एक व्यक्ति द्वारा सरकारी कुंए की भूमि कब्जा करने की शिकायत की थी। मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है।दो दिन में भूमि सम्बंधित कागज दिखाने को कहा गया है। कागज नहीं दिखाने पर अवैध निर्माण ध्वस्त किया जाएगा।
दीपक कुमार ईओ , नगर पंचायत मीरापुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।