ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरचार दिन बाद नगर में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

चार दिन बाद नगर में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

चार दिन बाद नगर में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

चार दिन बाद नगर में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSat, 10 Jun 2023 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर की सड़कों पर लगने वाले जाम को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने चार दिन बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि कई बार दुकानदार और ठेली वालों को चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन अगर इस बार उन्होंने दोबारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो उन पर जुर्माना तो लगेगा ही साथ ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि नगर में बुधवार के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा, जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। दुकान के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों और सड़क पर ठेली लगाने वालों को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई है। इस बार अतिक्रमण अभियान के बाद अगर किसी ने दोबारा सड़क पर अतिक्रमण करने या सामान रखने का प्रयास भी किया गया तो उस पर भारी जुर्माना के अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। सीओ डॉ रवि शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सख्ती की जाएगी। अगर किसी दुकानदार में विरोध करने का प्रयास किया तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। ठेली वालों के लिए जो जगह चिन्हित की गई है वहीं पर ठेली लगाएं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें