ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरबिल न देने वाले 4200 उपभोक्ताओं पर गिरी बिजली

बिल न देने वाले 4200 उपभोक्ताओं पर गिरी बिजली

इन उपभोक्ताओं पर करीब आठ लाख रुपए था बकाया, चेतावनी नोटिस के बाद भी नहीं किया...

बिल न देने वाले 4200 उपभोक्ताओं पर गिरी बिजली
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 26 Oct 2020 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली बिल न देने वाले करीब 4200 उपभोक्ताओं की पावर कारपोरेशन ने कार्रवाई करते हुए बिजली कनेक्शन काट दिए है। इन उपभोक्ताओं पर करीब आठ लाख रुपए का बकाया रूका हुआ था। चेतावनी नोटिस देने के बाद भी इन बकायेदारों ने कोई बिजली बिल जमा नहीं किया है।

पावर कारपोरेशन के मेरठ एमडी के आदेश पर जनपद में बडी कार्रवाई की गई है। विभागीय अधिकारियों ने बडे बकायेदारों पर शिकंजा कसा है। एक्सईएन ओपी मिश्रा ने बताया कि सोमवार को टाउन हाल और नई मंडी के गांंव बागोवाली मे बिजली का बडा कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में बडे बकायेदारों पर कार्रवाई की गई है। बिजली बिल जमा न करने वाले करीब 4200 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए है। इन पर करीब आठ लाख रुपए का बकाया पिछले काफी समय से रूका हुआ है। विभाग द्वारा जारी चेतावनी नोटिस के बाद भी इन उपभोक्ताओं ने बकाया धनराशि को जमा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि छह उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत भार बढवाया गया है। वहीं 17 बिजली मीटर बदले गए है। इसके अलावा विभाग ने करीब 4.36 लाख रुपए की धनराशि वसूली है। एक्सईएन ने बताया कि एमडी के आदेश पर यह विशेष अभियान 31 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान में उदासीनता बरतने वाले जेई के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें