ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरबरला में ग्राम प्रधान का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न

बरला में ग्राम प्रधान का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न

क्षेत्र के गांव बरला में ग्राम पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान 64.9 प्रतिशत मतदान हुआ...

बरला में ग्राम प्रधान का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSat, 12 Jun 2021 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के गांव बरला में ग्राम पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान 64.9 प्रतिशत मतदान हुआ ।

पुरकाजी ब्लॉक के बरला गांव की प्रधान प्रीति का कोराना से निधन हो गया। खाली सीट पर शनिवार को उपचुनाव शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ। सुबह बारिश होने के कारण नौ बजें तक 10.72 प्रतिशत ही मतदान हो सका। इसके बाद मतदान की गति बढने पर दोपहर 11 बजें तक 31.53 प्रतिशत मतदान हो गया। मतदाताओं के न पहुंचने पर दोपहर में मतदान केंद्र खाली नजर आए। शाम होते ही मतदान की गति बढ गई और तीन बजें तक प्रतिशत मतदान 53.46 तक पहुंच गया। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गी, एसडीओ आलोक कुमार, एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जबकि छपार थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश शर्मा मय फोर्स तैनात रहे। मृतक प्रधान प्रीति की माता चुन्नी देवी व सीमा पत्नी असजद बीच आमने सामने का मुकाबला होता नजर आ रहा है। जबकि दुसरे प्रत्याशी गफूर मुकाबलें से बाहर हो गए। सुबह सात बजें शुरु हुआ मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया। बरला में कुल 64.9 प्रतिशत मतदान हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें