बोले मुजफ्फरनगर: द्वारकापुरी के मुख्य मार्ग पर जलभराव, मोहल्लेवासी परेशान
Muzaffar-nagar News - द्वारकापुरी कॉलोनी के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। मुख्य मार्ग पर जलभराव, जर्जर वाटर हेडटेंक, और आवारा कुत्तों के हमले से स्थानीय लोग परेशान हैं। नगर पालिका को कई बार शिकायतें की गई हैं, लेकिन...

शहर की पॉश कॉलोनी द्वारकापुरी में लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। 10 हजार की आबादी होने के बावजूद भी कॉलोनी विकास से वंचित हो रही है। मुख्य मार्ग पर जलभराव की मुख्य समस्या है, जिससे लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। बरसात के समय मुख्य मार्ग पर होने वाले जलभराव के कारण वाहनों का निकलना भी दूभर हो जाता है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं द्वारकापुरी में वर्षों पुराने जर्जर वाटर हैडटेंक से भी लोगों को हादसा होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाटर हैडटेंक के आसपास सैकड़ों घर मौजूद हैं, जिस कारण भारी बरसात में वाटर हैडटेंक से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
मुख्य मार्ग पर जल भराव और जर्जर वाटर हेडटेंक के संबंध में नगर पालिका को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने के कारण सिर्फ हताशा ही हाथ लग रही है। हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं साझा करते हुए जिम्मेदारों से समाधान की अपील की है। ---------------- -- मुख्य मार्ग पर जलभराव से निजात की है दरकार द्वारकापुरी के मुख्य मार्ग पर जल भराव की समस्या से लोग परेशान है। स्थानीय लोगों का कहना है की बरसात के समय अक्सर मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो जाता है। जलभराव के कारण दोपहिया वाहन से लेकर गाड़ियों तक का निकालना दुश्वार हो रहा है। सीवर लाइन चोक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है, जिस कारण गलियों का पानी भी मुख्य मार्ग पर ही एकत्रित होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए नगर पालिका को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं होने से स्थानीय लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जलभराव के कारण कई बार दोपहिया वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो चुके हैं। बरसात के समय मुख्य मार्ग जलमग्न होने के कारण स्थानीय लोगों को अन्य रास्तों से होकर आवागमन करना पड़ रहा है, जिससे उनके सामने खासा परेशानी आ रही है। ---------------- -- जर्जर वाटर हेडटेंक से बना रहता है हादसे का खतरा शहर के द्वारकापुरी में वर्षों पुराने जर्जर वाटर हेडटेंक से हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों पुराने जर्जर वाटर हेडटेंक के पास सैकड़ो घर मौजूद है, हर समय हादसा होने का खतरा बना रहता है। हालत यह है कि वाटर हेडटेंक खस्ताहाल होने के कारण पानी की आपूर्ती ट्यूबवेल से ही की जा रही है। जर्जर वाटर हेडटेंक की समस्या से निजात के लिए नगर पालिका के जलकल विभाग को कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को हर समय हादसा होने का डर सता रहा है। ----------------- कॉलोनी में बढ़ रहे हैं आवारा कुत्तों के हमले कॉलोनी में आए दिन आवारा कुत्तों के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। हालत यह है कि आवारा कुत्ते वाहन चालकों पर आए दिन हमला कर घायल कर देते हैं, जिससे कई बार वाहन चालक अनियंत्रित होकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। आवारा कुत्तों के बढ़ते झुंडों से स्थानीय लोग परेशान है। कॉलोनी के लोग कई बार नगर पालिका को इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन शिकायत का समाधान होने की बजाय समस्या और विकट होती जा रही है। लोगों का कहना है कि नगरपालिका को अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में छुड़वाया जाना चाहिए, जिससे बच्चों बुजुर्गों के साथ ही आवागमन कर रहे हैं वाहन चालकों को भी कुत्तों के हमले से निजात मिल सके। ----------------- -- पार्क का हो सौंदर्यीकरण, बदले जाए जर्जर बिजली के तार शहर के पॉश इलाकों में शुमार द्वारकापुरी में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। जर्जर बिजली की लाइन के कारण बारिश या हल्की हवा चलने पर बिजली आपूर्ति घंटे तक ठप हो जाती है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जर्जर तार बदलवाए जाने को लेकर स्थानीय लोग बिजली विभाग को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं होने के कारण समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। वही पार्क के सौंदर्यकरण की मांग भी स्थानीय लोग कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग पार्क में घूम कर मॉर्निंग वॉक कर सके। ---------------- स्पीड ब्रेकर नहीं होने से दोपहिया वाहन चालक हो रहे हादसे का शिकार द्वारकापुरी का मुख्य मार्ग शहर के व्यस्ततम मार्गों में शुमार है, लेकिन सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से दोपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। भोपा रोड व पचेड़ा रोड को जोड़ने वाले द्वारकापुरी मार्ग पर हर समय वाहनों का आवागमन होता है, जिसे कई बार दोपहिया वाहन चालक तेज गति में होने के कारण हादसे का शिकार हो जाते हैं। स्थानीय लोग मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे हैं, जिससे हादसों पर नियंत्रण लग सके। ------------------ -- शिकायतें और सुझाव -- - शिकायतें 1. द्वारकापुरी के मुख्य मार्ग पर बरसात में होने वाले जलभराव से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, कई बार दोपहिया वाहन चालक हादसें का शिकार हो चुके है। 2. जर्जर वाटर हेडटेंक से स्थानीय लोगों को हर समय हादसें का खतरा बना रहता है, समस्या का समाधान कराने के लिए स्थानीय लोग नगरपालिका को कई बार भी कर चुके है। 3. कॉलोनी मे आवारा कुत्तों के हमले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, जिस कारण दोपहिया वाहन चालक आवारा कुत्तों के हमले से अनियंत्रित होकर गंभीर रूप से घायल हो गए है। 4. मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण नहीं होने से आए दिन हादसें होते रहते है, वही कॉलोनी में जर्जर बिजली के तारों सें भी स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ---- - सुझाव 1. द्वारकापुरी के मुख्य मार्ग पर बरसात में होने वाले जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए सीवर लाइन व नाले की नियमित सफाई कराई जानी चाहिए। 2. नगर पलिका के जलकल विभाग को जर्जर वाटर हेडटेंक की मरम्मत करानी चाहिए, जिससे द्वारकापुरी के स्थानीय लोगों को वाटर हेडटेंक की समस्या से निजात मिल सकें। 3. आवारा कुत्तों के हमलों पर नियंत्रण के लिए नगर पालिका को अभियान चलाना चाहिए, वही आवारा कुत्तों को पकड़वाकर सेल्टर होम में छुडवाया जाना चाहिए। 4. नगर पालिका को कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराना चाहिए, वहीं बिजली विभाग द्वारा जर्जर बिजली के तारों को जल्द बदलवाया जाना चाहिए। ----------------- -- बोले जिम्मेदार द्वारकापुरी की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है, हिन्दुस्तान के माध्यम से जो भी समस्याएं सामने आई है उनका नगर पालिका की टीम से निरीक्षण कराते हुए शीघ्र समाधान कराया जाएगा। मीनाक्षी स्वरूप, चेयरपर्सन नगरपालिका --------------- द्वारकापुरी की समस्याओं का नगर पालिका की टीम मौके पर भेजकर निरीक्षण कराया जाएगा। कॉलोनी में जो भी समस्याएं नगर पालिका स्तर की है, उनका आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखकर प्रमुखता के साथ समाधान कराया जाएगा। डॉ प्रज्ञा सिंह, ईओ नगर पालिका --------------- -- सुने हमारी बात मुख्य मार्ग पर बरसात में होने वाले जलभराव से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, कई बार दोपहिया वाहन चालक हादसें का शिकार हो चुके है। नवनीत मित्तल --------------- सीवर लाइन चोक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है, जिस कारण गलियों का पानी भी मुख्य मार्ग पर ही एकत्रित होने से जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। विशाल --------------- मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण नहीं होने से आए दिन हादसें होते रहते है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर्ष --------------- जर्जर बिजली की लाइन के कारण बारिश या हल्की हवा चलने पर बिजली आपूर्ति घंटे तक ठप हो जाती है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विपिन कुमार --------------- कॉलोनी में आए दिन आवारा कुत्तों के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। हालत यह है कि आवारा कुत्ते वाहन चालकों पर आए दिन हमला कर घायल कर देते है। रोहन --------------- सुरक्षा की दृष्टि से कॉलोनी में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे कॉलोनी के लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें और शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सके। अभिषेक --------------- मुख्य मार्ग पर होने वाले जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जलभराव से निजात के लिए सीवर लाइन की नियमित सफाई कराई जानी चाहिए। आदित्य ठाकुर --------------- नगर पलिका को जर्जर वाटर हेडटेंक की जल्द मरम्मत करानी चाहिए, जिससे द्वारकापुरी के स्थानीय लोगों को वाटर हेडटेंक की समस्या से निजात मिल सकें। प्रेमलता --------------- वर्षों पुराने जर्जर वाटर हेडटेंक के पास सैकड़ो घर मौजूद है, हर समय हादसा होने का खतरा बना रहता है। वाटर हेडटेंक खस्ताहाल होने से पानी की आपूर्ती ट्यूबवेल से की जा रही है। संजीव --------------- नगर पालिका द्वारा कॉलोनी के पार्क का सौंदर्यकरण कराया जाना चाहिए, वहीं पार्क में ओपन जिम में अनय उपकरणों का भी निर्माण कराना चाहिए, जिससे लोग व्यायाम कर सके। कामिनी देवी --------------- आवारा कुत्तों के हमलों पर नियंत्रण के लिए नगर पालिका को अभियान चलाना चाहिए, जिसके बाद आवारा कुत्तों को पकड़वाकर सेल्टर होम में छुडवाया जाना चाहिए। आयुष --------------- जलभराव के कारण दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। बरसात के समय मुख्य मार्ग जलमग्न होने से वाहन चालक अन्य रास्तों से होकर आवागमन कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




