ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरसहारनपुर कोर्ट में गवाही दे रहे थे डीएसपी, मुजफ्फरनगर में कटा कार का चालान

सहारनपुर कोर्ट में गवाही दे रहे थे डीएसपी, मुजफ्फरनगर में कटा कार का चालान

सहारनपुर कोर्ट में गवाही दे रहे थे डीएसपी, मुजफ्फरनगर में कटा कार का चालान

सहारनपुर कोर्ट में गवाही दे रहे थे डीएसपी, मुजफ्फरनगर में कटा कार का चालान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 29 Nov 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क पर वाहनों के चालान काटने में एक नया मामला सामने आया है। डीएसपी यतेंद्र नागर की पर्सनल कार का मुजफ्फरनगर एआरटीओ ने चालान काट दिया। खास बात यह है कि जिस समय चालान किया गया उस समय डीएसपी यतेंद्र नागर सहारनपुर की एससीएसटी अदालत में एक मामले की सुनवाई के लिए मौजूद थे।

डीएसपी यतेंद्र नागर वर्तमान में डीएसपी सीएम सिक्योरिटी के पद पर तैनात हैं। यतेंद्र नागर सहारनपुर तैनात रहे हैं। सोमवार को उनका सहारनपुर में विशेष न्यायधीश एससीएसटी एक्ट की अदालत में एक मामले की सुनवाई के लिए पहुंचे थे। जिसके लिए वह लखनऊ से सहारनपुर आए थे। डीएसपी यतेंद्र नागर अपनी पर्सनल कार से सहारनपुर पहुंचे। उनका कहना है कि वह करीब 11.30 बजे सहारनपुर में अदालत में पहुंच गए थे। इसके बाद तीन बजे तक कोर्ट में ही रहे। जबकि, करीब दो बजे उनकी कार का चालान मुजफ्फरनगर एआरटीओ द्वारा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब वह अपनी कार के साथ सहारनपुर में मौजूद थे तो उनका चालान उस समय मुजफ्फरनगर में कैसे हो सकता है।

एआरटीओ मुजफ्फरनगर विनीत मिश्रा ने बताया कि सोमवार को नेशनल हाईवे पर ओवर स्पीड के चालान किए गए थे। सभी गाड़ियों का डाटा एकत्र कर बाद में चालान किए गए। जिस गाड़ी का चालान हुआ वह किस समय निकली और कितनी स्पीड पर थी इसका पूरा डेटा मौजूद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें