Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरDomestic building checkers team formed to prevent dengue and malaria

डेंगू-मलेरिया की रोकथाम को डोमेस्टिक बिल्डिंग चेकर्स टीम गठित

डेंगू-मलेरिया की रोकथाम को डोमेस्टिक बिल्डिंग चेकर्स टीम गठित

डेंगू-मलेरिया की रोकथाम को डोमेस्टिक बिल्डिंग चेकर्स टीम गठित
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 3 Aug 2024 01:20 PM
हमें फॉलो करें

बरसात के बाद अब डेंगू और मलेरिया के मरीजों की बढ़ती संख्या की रोकथाम के लिए जिले में तेजी से कार्य शुरू हो गया हैं। मुजफ्फरनगर के शहरी क्षेत्रों में काम करने के लिए 48 कर्मचारियों की टीम गठित की गई है, जो घर-घर जाकर डेंगू मच्छर के लार्वा का नष्ट करेगा, वहीं डेंगू और मलेरिया की बीमारी से रोकथाम के लिए भी लोगों में जागरूकता फैलाएगा।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग लखनऊ के निर्देशों का पालन करते हुए सीएमओ कार्यालय में जनपद में डेंगू-मलेरिया से लड़ने के लि माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए जिला मलेरिया विभाग ने आउटसोर्स पर 48 लोगों को भर्ती कर टीम तैयार की है, जो मलेरिया विभाग के अधिकारियों और निरीक्षकों की निर्देश में काम करेंगे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जनपद की आठ नगर पंचायतों व मुजफ्फरनगर व खतौली की दो नगरपालिकाओं में 48 कर्मचारियों की टीम काम करेगी। इन कर्मचारियों को घर-घर जाकर डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना है। वहीं घरों में जलभराव को खत्म कराकर उनमें पनपे डेंगू के लार्वा को भी नष्ट करना रहेगा। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि बरसात के बाद अब डेंगू-मलेरिया को बढ़ने से बचाना स्वस्थ्य विभाग की प्राथमिकता रहेगा। 48 लोगों की टीम जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में काम करेंगे। स्टेट की योजना के तहत जिले में लार्वा नष्ट करने के साथ जागरूकता फैलाई जाएगी। देहात क्षेत्रों में यह काम आशाएं करेंगी।

---

दस्तक अभियान के दौरान 600 घरों में मिला लार्वा

डेंगू और मलेरिया भले ही जिले में अभी पैर नहीं पसार चुका हैं, लेकिन दस्तक अभियान में 600 से अधिक घरों में टीम को डेंगू का लार्वा मिला है। दस्तक अभियान की रिपोर्ट में टीम ने 32,449 घरों में डेंगू-मलेरिया की जांच कर लार्वा की जांच की, जिनमें से 600 से अधिक घरों में लार्वा को नष्ट कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें