DM Umesh Mishra Leads Meeting on Environmental Protection and Pollution Control in District शुकतीर्थ गंगा घाट व परिक्रमा पथ को शीघ्र पूर्ण करने के आदेश , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDM Umesh Mishra Leads Meeting on Environmental Protection and Pollution Control in District

शुकतीर्थ गंगा घाट व परिक्रमा पथ को शीघ्र पूर्ण करने के आदेश

Muzaffar-nagar News - शुकतीर्थ गंगा घाट व परिक्रमा पथ को शीघ्र पूर्ण करने के आदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 26 Dec 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on
शुकतीर्थ गंगा घाट व परिक्रमा पथ को शीघ्र पूर्ण करने के आदेश

गुरुवार को विकास भवन के सभागार में डीएम उमेश मिश्रा ने जिला पर्यावरण समिति और जिला गंगा समित की बैठक ली है। डीएम ने बैठक में शुकतीर्थ में चल रहे कार्य और जनपद में बढ रहे प्रदूषण की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। डीएम ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनपद के प्रमुख मुद्दों पर अधिकारियों को निर्देशित किया है। डीएम ने शुकतीर्थ में गंगा घाट एवं परिक्रमा पथ को शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए है। डीएम द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी (प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड), को जिले में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों से निरंतर बैठक कर अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा काली नदी एवं हिडन नदी में गिरने वाले नालों की सफाई हेतु नगर निकायों जल निगम, सिंचाई विभाग एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया। डीएम ने शुकतीर्थ एवं हैदरपुर वेटलैण्ड़ में विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने पर जोर दिया। इस दौरान डीएफओ कन्हैया पटेल, उप कृषि निदेश संतोष कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अंकित सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।