डीएम-एसएसपी ने किया मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का निरीक्षण
डीएम-एसएसपी ने किया मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का निरीक्षण

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज जाकर स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल कालेज के चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कडे निर्देश दिए कि कोरोना संक्त्रमित मरीजों के परिजनों को प्रत्येक दशा में मरीज की स्थिति से अवगत कराया जाये। उन्होंने कहा मरीजों के परिवारजनों की परिस्थति का ख्याल रखा जाये। उन्हें अनावश्क परेशान न किया जाये।
मंगलवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक कुमार यादव ने मेडिकल कॉलेज के कंट्रोल रूम जाकर निर्देश दिए कि ऐसे मरीजों की लिस्ट बनाई जाये जिनके पास फोन नहीं है। ऐसे मरीजों के परिवार जनों को मरीज की स्थिति से अवगत कराते रहे। उन्होंने कहा कि परिजनों को सूचना न दिय जाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। इस कार्य में किसी भी प्रकारी की शिथिलता न बरती जाये। मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चत किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड वार्ड में प्रत्येक 2 घण्टे के अन्तराल पर डाक्टर विजिट करेंगे। जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से नोडल चिकित्साधिकारी करेगें। उन्होंने निर्देश दिए कि शिथिलता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए शासन को भी कार्यवाही के लिए लिखा जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन कोरोना संक्त्रमित मरीजों से उनके स्वास्थ्य व अन्य विषयों पर बात की जाये। उनके स्वास्थ्य का प्रत्येक स्तर पर ध्यान रखा जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी वार्ड में जाकर स्वंय विजिट करे।
इस दौरन डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि बेगराजपुर मेडिकल कालेज में कोविड संक्त्रमित के बेहतर उपचार तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की सत्त निगरानी हेतु शिफ्टवार नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की गई हैं।
इन अधिकारियों को किया गया नियुक्त
मंगलवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मरीजों की भर्ती प्रक्रिया, मरीजों को दवा दिए जाने की प्रक्रिया, मरीजों के भोजन सम्बन्धी, मरीजों को चिकित्सक द्वारा विजिट करने के लिए सुबह 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अनिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता, नलकूप खण्ड, 9454414590, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक भीम सिंह चाहर, अधिशासी अभियन्ता उप्र नागर ईकाई जल निगम, 9473942594, रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक धुरेन्द्र सिंह तोमर, सहा अभियंता, लोक निर्माण, 9411287171 को तैनात किया गया है।
इसी प्रकार वार्डों की सफाई व्यवस्था, शवों के निस्तारण की प्रक्रिया, कंट्रोल रूम, हैल्प डैस्क तथा आक्सीजन की उपलब्धता के लिए सुबह 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक मायाराम, बीएसए 9453004079, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक संजय मैत्रेय, अधिशासी अभियन्ता, ड्रेनेज खण्ड, 9971749778, रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सुरेन्द्र कुमार पोशवाल, सहा. अभियंता, लोक निर्माण, 8941989018 को तैनात किया गया है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त टीम के कार्यों के पर्येवेक्षण के लिए अशोक कुमार डिप्टी कलैक्टर को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी उपरोक्तानुसार नियत समय पर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में उपस्थित रहकर कॉलेज के चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों से समन्व्यय स्थापित करते हए निगरानी सुनिश्चत करेगें तथा प्रतिदिन अपनी आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चत करेगें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमएस फौजदार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह सम्बन्धित अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।
