ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरसमाज कल्याण कार्यालय में पहुंचीं डीएम, खंगाला रिकार्ड

समाज कल्याण कार्यालय में पहुंचीं डीएम, खंगाला रिकार्ड

छात्रवृत्ति की शिकायत पर जिला समाज कल्याण कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंची...

समाज कल्याण कार्यालय में पहुंचीं डीएम, खंगाला रिकार्ड
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 30 Sep 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति को लेकर आए दिन हो रहे छात्र छात्राओं के प्रदर्शन को गंभीरता से लेते लिए डीएम सेल्वा कुमारी जे. मंगलवार को जिला समाज कल्याण कार्यालय में पहुंची। डीएम ने छात्रवृत्ति को लेकर रिकार्ड भी खंगाला और विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित फाइलें भी देखी। वहीं बाबूओं से योजनाओं के संबंध में जानकारी ली।

काफी छात्र छात्राओं को इस वर्ष छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं मिल पायी है। छात्र इस संबंध में जिला समाज कल्याण और उच्चाधिकारियों के चक्कर काट रहे है। छात्रवृत्ति न मिलने से परेशान छात्र छात्राए आए दिन धरना प्रदर्शन भी कर रहे है। कुछ दिन पूर्व छात्रवृत्ति को लेकर कुछ छात्र छात्राओं ने डीएम से भी शिकायत की थी। मंगलवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे. विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण कार्यालय में पहुंची। डीएम को देखकर कर्मचारियों में हडकम्प मच गया। डीएम ने कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम को कार्यालय में एक कर्मचारी को छोडकर सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। डीएम ने छात्रवृत्ति को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी ली। वहीं संबंधित बाबू से भी जानकारी ली। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने डीएम को बताया कि शासन स्तर से ही कुछ छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आयी है। कार्यालय में रखे पुराने रिकार्ड के संबंध में भी डीएम ने जानकारी ली। कर्मचारियों ने डीएम को बताया कि उक्त रिकार्ड छात्रवृत्ति घोटाले से संबंधित है। इस रिकार्ड को संभाल कर और सुरक्षित रूप से रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें