त्योहारी सीजन में कोरोना नियंत्रण को डीएम ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने की रणनीति बनाई
त्योहारी सीजन में बाजारों में उमड़ रही भीड़ के बीच कोरोना वायरस का प्रकोप रोकने को डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने कोरोना कंट्रोल रूम एवं कमांड सैंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां अधिकारियों के साथ डोर टू डोर सर्वे, संदिग्ध लक्षण मिलने पर सैंपलिंग, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, कंटेन्मेंट जोन और होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों की निगरानी की समीक्षा की।
कोरोना का प्रकोप जिले में लगातार कम हो रहा है। एक अक्टूबर को जिले में 904 मरीज थे जो अब घटकर 275 पर आ गए हैं। ऐसे में विशेषज्ञ कोरोना के लौटने और सेकेंड वेव में प्रकोप फैलाने की चेतावनी दे रहे हैं। इसी के मद्देनजर नवंबर माह के पहले ही दिन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अधिकारियों के साथ वर्तमान में कोरोना संक्रमित मिल रहे मरीजों की कांटेक्ट सैंपलिंग और उनको होम आइसोलेशन में रखने के प्रबंधों की समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन मौहल्लों में लगातार कोरोना केस पिछले दिनों मिले हैं वहां पर डोर टू डोर सर्वे कर रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएं या रैंडम सैम्पलिंग की जाएं। जिन लोगों को बुखार व कोरोना के लक्षण है और उनकी रैपिड रिपोर्ट निगेटिव आ रही है तो उनका आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच को भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्दियों में कोरोना के प्रकोप का खतरा लगातार बना हुआ है इसलिए नगर के लोगों को लगातार जागरुक करते हुए कोरोना को हराना है। जिलाधिकारी के साथ एडीएम प्रशासन अमित सिंह समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
