Divisional Railway Manager Inspects Construction Work at Muzaffarnagar Railway Station डीआरएम ने किया मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDivisional Railway Manager Inspects Construction Work at Muzaffarnagar Railway Station

डीआरएम ने किया मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण डीआरएम पुष्पेश आर त्रिपाठी ने किया। उन्होंने प्लेटफार्मों और निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 11 Sep 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
 डीआरएम ने किया मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का डिविजनल रेलवे मैनेजर पुष्पेश आर त्रिपाठी ने बुधवार दोपहर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्मों और निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बुधवार को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर रेल बस द्वारा डीआरएम नई दिल्ली पुष्पेश आर त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टीनशेड व पुल निर्माण का गहनता से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआरएम ने रेलवे पार्किंग के निर्माण का भी गहनता से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने बताया की हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे हों। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। डीआरएम द्वारा रेलवे स्टेशन पर 20 मिनट निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। रेल बस से निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआरएम के साथ एडीआरएम इंफ्रा व सीनियर डीएसटी सिग्नल बिजन्द्र सिंह व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा सीनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर न्यू दिल्ली टीम के साथ दिल्ली से मोदीनगर, मेरठ नगर, मेरठ कैंट, मुज़फ्फरनगर, टपरी व वापसी में शामली से होते हुए दिल्ली पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।