ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरराज्य स्तरीय आईसीटी वेबिनार में जनपद के शिक्षकों ने किया प्रतिभाग

राज्य स्तरीय आईसीटी वेबिनार में जनपद के शिक्षकों ने किया प्रतिभाग

मुजफ्फरनगर। संवाददाता

राज्य स्तरीय आईसीटी वेबिनार में जनपद के शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 14 Jun 2020 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान व एडूलीडर्स यूपी द्वारा आयोजित दस दिवसीय शिक्षा में आईसीटी प्रयोग वेबीनार में प्रदेश के सभी जनपदो के 250 चयनित शिक्षकों ने प्रतिभाग कर दक्षता बढ़ाई। समापन सत्र के मुख्य अतिथि नीति आयोग के सलाहकार आलोक कुमार ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव की दिशा में है। मिशन प्रेरणा जैसे क्रान्तिकारी कदम उठाए गए हैं, जिससे निश्चित ही एक नया स्वरूप दिखेगा। नीति आयोग के डिप्टी सलाहकार हर्षित मिश्र ने कहा कि अब प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का समय है। शिक्षक लर्निंग आउटकम प्राप्त करने का लक्ष्य प्राप्त करें।

उन्होंने कहा कि तकनीक कभी शिक्षक की जगह नही ले सकती है। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एसआईईटी निदेशक ललिता प्रदीप ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि लॉकडाउन के समय में आईसीटी पर आधारित यह तीसरा राज्य स्तरीय वेबीनार है। संयोजन करते हुए डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि एडूलीडर्स द्वारा इस तरह के वेबिनार से सभी जनपदों के हजारों शिक्षक अपनी क्षमता को बढ़ा रहे है। मुजफ्फरनगर से इस राज्य स्तरीय वेबीनार में प्रमोद कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय टांडा ब्लॉक चरथावल, अनुराधा वर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर ब्लॉक पुरकाजी और हरेन्द्र मलिक प्राथमिक विद्यालय सोहजनीतागन 1 शाहपुर ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें