गोवर्धन पूजा के दौरान दो पक्षों में मारपीट
गोवर्धन पूजा के दौरान दो पक्षों में मारपीट
थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत कच्ची सड़क स्थित मल्लहूपुरा बस्ती में शनिवार की देर शाम गोवर्धन पूजा के दौरान महिला से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया, जिसमें एक पक्ष के राजीव शर्मा, उसके पिता व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर मोहल्ले में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है। सिविल थाना पुलिस ने मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार मल्लहूपुरा बस्ती में शनिवार शाम राजीव शर्मा का परिवार गोवर्धन पूजा कर रहा था। उसी दौरान मोहल्ले के ही सन्नो व नईम सामने से गुजरते हुए पूजा पाठ को लेकर टिप्पणी कर दी। इस बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ता चला गया। मौके पर राजीव शर्मा के बच्चे हर्ष व खुशी भी पहुंच गए। आरोप है कि नईम ने इन सबके साथ जमकर मारपीट कर दी। सूचना पर हिन्दू संगठन के लोग भी पहुंच गए, तब नईम पक्ष फरार हो गया था। बाद में कई थाने की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उधर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित राजीव शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने तहरीर दी है।
----
मंत्री कपिल देव घायलों का हालचाल लेने अस्पताल में पहुंचे
उप्र के कौशल विकास मंत्री एवं मुजफ्फरनगर सदर विधायक कपिलदेव अग्रवाल को जब इसकी जानकारी मिली तो वह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना। साथ ही एसएसपी अभिषेक सिंह से बातचीत कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
-----
कोट
कच्ची सड़क स्थित मल्लहूपुरा बस्ती में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है । महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई है। सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर एक अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। तथा गहनता से जांच की जा वर्तमान में शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
व्योम बिंदल, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर , मुजफ्फरनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।