ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरसर्राफ व बैंकों की सुरक्षा को लेकर डायल112 करेगी निगरानी

सर्राफ व बैंकों की सुरक्षा को लेकर डायल112 करेगी निगरानी

-- एसएसपी ने प्रत्येक पीआरवी को अपने क्षेत्र में बैंक व सर्राफ की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देष मद्देनजर एसएसपी ने पीआरवी डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया है। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी...

सर्राफ व बैंकों की सुरक्षा को लेकर डायल112 करेगी निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 12 Oct 2020 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

-- एसएसपी ने प्रत्येक पीआरवी को अपने क्षेत्र में बैंक व सर्राफ की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देष

-- प्रत्येक दिन पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी सर्राफ व बैंक पहुंचकर करेगे जानकारी

फोटो: 09 व 10

मुजफ्फरनगर। संवाददाता

जनपद में बैंकों व सर्राफ व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी ने पीआरवी डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया है। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में स्थित बैंक व सर्राफ की दुकानों की निगरानी करेगी। प्रत्येक दिन पुलिसकर्मी व्यापारियों से बातचीत कर सुरक्षा को लेकर सुझाव भी जानेगे।

एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद की सभी पीआरवी डायल 112 को थाना क्षेत्र के निर्धारित रूटों पर पड़ने वाले बैंकों व सर्राफा बाज़ारों की लगातार निगरानी रखने के आदेश जारी किए है। पीआरवी पर तैनात पुलिस बल प्रतिदिन स्वयं बैंक व सर्राफा व्यापारियों की दुकानो के अंदर जाकर बैंक कर्मियों से व सर्राफा व्यापारियों से सुरक्षा सम्बन्धी सुझाव लेंगे। सभी थाना प्रभारियों द्वारा पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया है। एसएसपी ने मीरांपुर थाने पर पहुंचकर पीआरवी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें