ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरदरक रहे पुल को बनवाने की मांग

दरक रहे पुल को बनवाने की मांग

निर्माण के दौरान भी की गई थी भारी भ्रष्टाचार की शिकायत

दरक रहे पुल को बनवाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 01 Aug 2021 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

खेडी फिरोजाबाद गांव में छः वर्ष पूर्व गंगनहर पर निर्माणाधीन पुल की शिकायत समाजसेवी ने शासन से करते हुए पुल के टूट जाने की आशंका जताई थी। गत वर्ष पुल के दरक जाने के बाद अब पुल को बनवाने की मांग पुनः की गयी है।

गांव खेडी फिरोजाबाद निवासी समाजसेवी करतार सिंह ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व गांव में गंगनहर पुल का निर्माण कराया गया था। यह पुल 14 ग्रामों को जोडता है। जिसमें संवेदनशील गांव कवाल भी शामिल है। निर्माण के समय दिनांक 10 जनवरी 2014 को उनके द्वारा प्रमुख सचिव सिंचाई/प्रमुख सचिव गृह एवं सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश को शिकायत कर बताया गया था कि पुल निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। पुल के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। किन्तु जांच के नाम पर खानापूर्ति की गयी, जिसके परिणामस्वरूप गत वर्ष पुल दरकने लगा तो पुल के टूट जाने की आशंका को लेकर 11 माह पूर्व पुल से चौपहिया वाहनों का प्रवेश बन्द कर दिया गया। पुल के निर्माण में लाखों की बंदरबांट होने के कारण ग्रामीण पुनः पुल की समस्या से ग्रस्त हो गये हैं। पुल से चौपहिया वाहनों के न गुजरने से वाहनों को दूसरे मार्गों से गुजरना पड रहा है। ग्रामीण डॉ. खुशनसीब, मुदस्सिर, जावेद, अली हसन, मौ. जहीर, हाजी पप्पू, मौ. नूर अली, सैयाद हसन, इसरार, डॉ. इस्तखार ने शीघ्र पुल के निर्माण की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें