ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरश्री राम मन्दिर के शिलान्यास पर शुकतीर्थ में गंगा तट पर मनाया दीपोत्सव

श्री राम मन्दिर के शिलान्यास पर शुकतीर्थ में गंगा तट पर मनाया दीपोत्सव

फोटो - 128-132

श्री राम मन्दिर के शिलान्यास पर शुकतीर्थ में गंगा तट पर मनाया दीपोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 05 Aug 2020 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या में भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम पर पूरी तीर्थनगरी राममय नजर आई। इस दौरान सायं के समय गंगा घाट पर हज़ारों दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया तथा गंगा आरती के बाद हलवे का प्रसाद वितरण किया गया। पूरा गंगा तट दीपक की रोशनी से जगमगा उठा। शुकतीर्थ गंगा घाट पर बुधवार शाम 2100 दीपक जलाकर भगवान श्रीराम, सीता मैया,व हनुमान जी की जय जयकार की गयी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी सैंकडों दीपक जलाकर गंगा तट पर कहीं स्वास्तिक तो कहीं जय श्रीराम दीपक से ही लिख दिया। पूरा गंगातट हजारों दीपक से जगमगा उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी कार्यकर्ताओं को श्री राम मंदिर के शिलान्यास भूमि पूजन की बधाई दी भाजपा जिला अध्यक्ष ने सैंकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा के उपरांत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से मन्दिर निर्माण को भारतीय जन मानस की विजय बताया इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.वीरपाल निर्वाल, मीडिया प्रभारी अंचित मित्तल, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, डॉ.दिनेश धीमान, शरद वत्स, प्रदीप निर्वाल, शानू, ऋतिक, सागर, अनन्त गर्ग, मुकेश गौतम, डॉ. महकार सिंह,आदेश शर्मा, रोहित शर्मा, योगराज गौतम, धर्मेंन्द्र शर्मा, नीरज रॉयल शास्त्री, विनोद शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। ब्रहमविद्या पीठ महेश्वर आश्रम के पीठाधीश्वर दंडी स्वामी महादेव आश्रम जी महाराज के सानिध्य में ब्रहमविद्या पीठ पर भी दीपक से रोशनी की गई। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं वह लोगों के मन में बसे हैं। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण शुरू होने से पूरे देश ही नही विश्व में खुशी का माहौल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें