अधेड़ का शव गांव में पड़ा मिला, हत्या की आशंका
अधेड़ का शव गांव में पड़ा मिला, हत्या की आशंका

भोजाहेड़ी गांव में रात में मजदूरी को गए एससी वर्ग के ग्रामीण का शव सुबह गांव में रास्ते में पड़ा मिला। इससे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों के मुताबिक तीन लोग उसे मजदूरी के काम पर घर से ले गए थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया।
मृतक के पुत्र सौरभ ने थाना पुरकाजी ने पुलिस को तहरीर बताया कि बुधवार की सांय उसके पिता 45 वर्षीय रमेश पुत्र इलमचंद को तीन लोग मजदूरी के लिए लेकर घर से बुलाकर ले गए थे। सुबह उसके पिता का शव गांव में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया है कि जो लोग मजदूरी के लिए बुलाकर ले गए थे उनका कुछ पता नहीं लग रहा है। उक्त लोग नहीं मिल रहे हैं। सूचना पर कोतवाल ज्ञानेश्वर बौद्ध पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। अफसरों को जानकारी दी।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं सीओ ने भी गांव पहुंच घटनास्थल का मौका मुआयना किया और जानकारी ली। फॉरंसिक टीम भी जांच को गांव पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया। उधर ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष आशंका जताई कि रमेश की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीओ सदर योगेंद्र कुमार ने बताया कि शव पर चोट के निशान भी नहीं है। एक वाहन के नीचे शव मिला है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ जो तहरीर दी थी वह वापस ले ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी।