ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगररेल में मासिक पास मान्य करने की मांग को दैनिक यात्रियों ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

रेल में मासिक पास मान्य करने की मांग को दैनिक यात्रियों ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

रेल में मासिक पास मान्य करने की मांग को दैनिक यात्रियों ने की केंद्रीय मंत्री से...

रेल में मासिक पास मान्य करने की मांग को दैनिक यात्रियों ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 28 Feb 2021 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

डेली पैसेंजरों ने दिल्ली- देहरादून रेल खंड पर शालीमार एक्सपे्रस ट्रेन का संचलन शुरू होने पर केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर पहुंच कर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने रेल यात्रा को सस्ता करने के लिए दैनिक यात्रियों के मासिक पास बनवाये जाने की सुविधा को भी बहाल कराये जाने की मांग की। रेल यात्रियों ने इस संबंध में एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री को सौंपा। रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान के एटूजेड कालौनी स्थित आवास पर दैनिक रेल यात्री संघ मुजफ्फरनगर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष घनश्याम भगत के नेतृत्व में पहुंचा। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान द्वारा शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का पुन: संचलन करवाने में किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान दैनिक रेल यात्री संघ की ओर से केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान को एक ज्ञापन भी सौंपा। इसके माध्यम से यात्रियों ने केन्द्रीय मंत्री से मांग की है कि दैनिक रेल यात्रियों की यात्रा मासिक पास के द्वारा सुलभ कराये जाने के लिए मासिक पास बनवाने की व्यवस्था को भी जल्द ही बहाल किया जाये। इस अवसर पर घनश्याम भगत ने कहा कि हमने केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान से यह आग्रह किया है कि वह रेल मंत्री से बात करके जल्द ही मासिक पास बनवाने की व्यवस्था करायें ताकि दैनिक रेल यात्रियों को सस्ता और सुलभ सफर करने की सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रेल यात्रा रिजर्वेशन कराकर ही हो पा रही है। इससे किराया भी अधिक होने के कारण यात्रियों को आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रेल यात्रा कोरोना संकट के कारण बन्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब जबकि कुछ ट्रेन प्रारम्भ हुई हैं तो महंगा किराया समस्या बन रहा है। मासिक पास की सुविधा बहाल होने से लोगों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर राज्य मंत्री संजीव बालियान ने दैनिक रेल यात्रियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही मासिक पास बनवाने की व्यवस्था कराई जायेगी। वह स्वयं उनकी समस्या को रेल मंत्री के समक्ष रखकर समाधान करायेंगे। इस अवसर पर घनश्याम भगत, दीपक भाटिया, पुनीत चौधरी, सरदार टिंकू, पारस कुमार, राजू भाटिया, विक्की खुराना, सुमित कुमार, दीपक गुप्ता व विनोद ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें