Crop Cutting Program in Rahkda Village CDO Kamal Kishore Kandarkar Promotes Modern Farming Techniques सीडीओ ने भोपा में धान की फ़सल की कराई कटाई, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCrop Cutting Program in Rahkda Village CDO Kamal Kishore Kandarkar Promotes Modern Farming Techniques

सीडीओ ने भोपा में धान की फ़सल की कराई कटाई

Muzaffar-nagar News - मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर कण्डारकर ने रहकड़ा गांव में धान की फसल की कटाई की और किसानों से खेती के बारे में बातचीत की। उन्होंने आधुनिक तकनीक, उन्नत बीज और उचित देखभाल का महत्व बताया जिससे फसलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 7 Oct 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
सीडीओ ने भोपा में धान की फ़सल की कराई कटाई

मुख्य विकास अधिकारी ने रहकड़ा गांव मे धान की फसल की कटाई कराकर प्रति हेक्टेयर उत्पादन का अनुमान लिया साथ ही किसानो से खेती के संबंध मे बातचीत की। भोपा क्षेत्र के गांव रहकड़ा मे किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर कण्डारकर ने कहा कि आधुनिक तकनीक की जानकारी कर किसान खेती करें। उन्नत बीज समय पर बुआई तथा उचित देखभाल से फसलों के उत्पादन मे वृद्धि होगी व किसान की आमदनी बढ़ेगी। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने किसान कुलदीप के खेत मे धान की कटाई की राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि क्रॉप कटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत. 0043 हेक्टेयर धान की फसल की कटाई कराई गयी और उत्पादन का अनुमान लिया गया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार बृजेश कुमार, लेखपाल सचिन कुमार, अनिल कुमार मनोज कुमार, अंकित कुमार,विकेश कुमार, एडीओ योगेशदत्त त्यागी, ग्राम सचिव जोगेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।