ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरमुठभेड़ के बाद पुरकाजी में पकड़ा गोतस्कर

मुठभेड़ के बाद पुरकाजी में पकड़ा गोतस्कर

पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ के बाद गोवंश कटान करते एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया जबकि तीन अन्य फायरिंग कर फरार हो...

मुठभेड़ के बाद पुरकाजी में पकड़ा गोतस्कर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 27 Mar 2019 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ के बाद गोवंश कटान करते एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया जबकि तीन अन्य फायरिंग कर फरार हो गए।

पुलिस ने पशु मांस समेत एक जिंदा गोवंश पशु को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दबिश दी।कोतवाल योगेश शर्मा को पुरकाजी कस्बे से भौजाहेड़ी जाने वाले मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा गोकशी करने की सूचना मिली। कोतवाल, एसएसआई वीरेन्द्र सिंह, चौकी इंचार्ज ज्ञानेन्द्र सिंह समेत दरोगाओं व पुलिसजनों के साथ रात्रि दस बजे मौके पर पहुंचे। उस समय एक पशु को काट दिया गया था जबकि बछड़े को पुलिस ने बचा लिया गया। इस दौरान पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग के बाद पुलिस ने एक आरोपी नईम पुत्र रफीक निवासी कस्सावान पुरकाजी को मौके पर पकड़ लिया जबकि चांद पुत्र यामीन, दानिश पुत्र इरतजा, भूरा पुत्र नसीम निवासी कस्सावान पुरकाजी पुलिस पर फायरिंग कर भाग गए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गौवध निवारण एक्ट के साथ ही पुलिस पर फायरिंग का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश अभियान चलाया गया। कोतवाल योगेश शर्मा ने बताया कि फरार आरोपी चांद की बाइक के साथ ही पुलिस ने वहां से गोमांस एवं कटान का सामान एवं पकड़े गए आरोपी से तमंचा बरामद किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें