जंगल में हुई गोकशी, पुलिस में मचा हड़कंप
कोतवाली क्षेत्र में गंग नहर के समीप जंगल में गोकशी की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से बरामद किए गोवंश के...

कोतवाली क्षेत्र में गंग नहर के समीप जंगल में गोकशी की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से बरामद किए गोवंश के अवशेषों को मिट्टी में दबाए। बताया गया है कि पिछले कई दिनों से जंगल में गोकशी हो रही है।
बुढ़ाना रोड पर एक स्कूल के समीप जंगल में पिछले कई दिनों से गोकशी हो रही थी। मंगलवार को जंगल से गुजर रहे कुछ लोगों ने गन्ने के खेत में गोवंश के अवशेष देखे तो पुलिस को सूचना दी। गोकशी की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़काम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जंगल में काफी दूर तक फैले गोवंश के अवशेषों को बरामद किया और उसकी मिट्टी में दबा दिया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हिंदू समाज के लोग भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने हो रही गोकशी पर नाराजगी जताई। बताया गया है कि पिछले कई दिनों से जंगल में गोकशी की सूचना मिल रही थी। रात के समय जंगल में गोवंश को मारा जा रहा था, हालांकि पुलिस मौके से मिले गोवंश की जांच कराने की बात कह रही है।
