ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरजेल के बंदियों पर कोरोना की मार, एक सप्ताह में 76 बंदी संक्रमित हुए

जेल के बंदियों पर कोरोना की मार, एक सप्ताह में 76 बंदी संक्रमित हुए

--कवाल में राजकीय इंटर कॉलेज के भवन में बनाई गई अस्थाई जेल में 57 बंदियों को हुआ...

जेल के बंदियों पर कोरोना की मार, एक सप्ताह में 76 बंदी संक्रमित हुए
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरThu, 06 Aug 2020 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना का संक्रमण पिछले एक सप्ताह में जिला कारागार में तेजी से फैला है। पिछले एक सप्ताह में कारागार में न्यायिक अभिरक्षा में रखे गए 72 बंदियों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 57 बंदी कवाल गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए अस्थाई जेल के और 19 बंदी जिला कारागार के मुख्य भवन की बैरिक में बंद हैं। एक सप्ताह में 76 बंदियों को कोरोना संक्रमण होने से कारागार में हडकंप की स्थिति है। यदि कोरोना काल के आंकडे जोडे जाएं तो जेल में मिले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन अंकों में पहुंच जाएगा।जिला जेल के बंदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ही शासन के निर्देश पर अस्थाई जेल बनाई गई थी। इसका उद्देश्य जिला कारागार में बंदियों को कोरोना संक्रमण से बचाना था। पुलिस द्वारा फौरी तौर पर गिरफ्तार किए जाने वाले अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के बाद इसी अस्थाई जेल कवाल में भेजा जाता है। वहां पर बंदियों को रखकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया जाता है। यहां परीक्षण में सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही यदि बंदी की जमानत कोर्ट द्वारा स्वीकार नही की जाती तो उसको मुख्य भवन जिला कारागार में स्थानांतरित किया जाता है। तमाम सावधानी के बाद यह स्थिति कारगर नही हो रही है। 31 जुलाई से पांच अगस्त तक छह दिनों में अस्थाई जेल में कुल 57 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके अलावा जिला कारागार में 19 बंदियों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे स्पष्ट है कि अस्थाई जेल बनाए जाने के बावजूद कोरोना संक्रमण आसानी से जिला जेल के बंदियों तक भी पहुंच रहा है। हालांकि इस बार रक्षाबंधन पर सावधानी बरतते हुए बहनों को जेल में बंद भाइयों से नही मिलने दिया गया। उनकी राखी को पहले से ही ले लिया गया था। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चोपडा का कहना है कि जिला कारागार या अस्थाई जेल में जो बंदी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं उसे देखते हुए पूरा भवन सेनिटाइज कराया गया है।मुजफ्फरनगर में पिछले सात दिनों में जेल में मिले बंदियों की संख्यातारीख अस्थाई जेल (कवाल) में जिला जेल में31 जुलाई 35 042 अगस्त -- 123 अगस्त 06 --4 अगस्त 16 --5 अगस्त -- 03 कुल संक्रमित 57 19

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें