ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरमुजफ्फरनगर में कोरोना बम फिर फूटा 485 नए संक्रमित मिले

मुजफ्फरनगर में कोरोना बम फिर फूटा 485 नए संक्रमित मिले

मुजफ्फरनगर में कोरोना बम फिर फूटा 485 नए संक्रमित मिले

मुजफ्फरनगर में कोरोना बम फिर फूटा 485 नए संक्रमित मिले
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरFri, 21 Jan 2022 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में गुरुवार को कोरोना बम फिर से फूट पड़ा। जिले में कोरोना के कुल 485 मरीज नए संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यही रही कि कुल 487 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया जिस कारण जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 2200 रह गई है। आज संक्रमित मिले मरीजों में कुल 9 बच्चे पांच साल से कम आयु के हैं। अब तक 42 बच्चे एक्टिव मरीजों में पांच साल के हैं। आज मिले मरीजों में दो की हालत ठीक नही होने पर उन्हें अस्पतॉल में भर्ती कराना पड़ा। अब चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। वहीं शामली में 196 कोरोना केस मिले। एक्टिव केस 929 हो गए।

सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जिले में गुरुवार जिले में कुल 2252 कोरोना सैंपल की जांच कराई गई जिनमें से आरटीपीसीआर रिपोर्ट से 468 मरीज और एंटीजन टेस्ट से 17 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 401 संक्रमित पहले के संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के हैं। इनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जबकि कुल भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इसके अलावा 2196 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं जिनमें 42 पांच साल से कम आयु वाले बच्चे हैं। राहत भरी खबर यह रही कि लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों से अधिक मरीज डिस्चार्ज किए गए। गुरुवार को कुल 487 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। सीएमओ डा. एमएस फौजदार ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 35159 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से 32689 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें