Cold Weather Causes Death of Young Man in Khatouli Municipal Night Shelter सनसनी : नगर पालिका के रैन बसेरा में युवक की मौत , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCold Weather Causes Death of Young Man in Khatouli Municipal Night Shelter

सनसनी : नगर पालिका के रैन बसेरा में युवक की मौत

Muzaffar-nagar News - खतौली नगर पालिका के रैन बसेरा में कड़ाके की ठंड के कारण एक युवक की मौत हो गई। युवक, जो नशे का आदी था, रविवार रात रैन बसेरा में ठहरा था। सोमवार सुबह उसके मृत मिलने पर नगर पालिका में हड़कंप मच गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 30 Dec 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on
सनसनी : नगर पालिका के रैन बसेरा में युवक की मौत

कड़ाके की ठंड के चलते खतौली नगर पालिका के रैन बसेरा में रात गुजरने वाले युवक मौत हो गई। युवक की मौत से नगर पालिका में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि ठंड के चलते मौत हुई है। युवक की मौत की खबर परिजनों को दे दी गई है। खतौली नगर पालिका के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैन बसेरा बनाया गया है, जिसमें रात में घूमने वाले लोग को ठंड से बचाए जा सके। रविवार रात रैन बसेरा में रात में घूम रहे जधेड़ी जाटान निवासी कालू पुत्र बिजेंद्र रुक गया था। सोमवार सुबह पालिका पहुंचे कर्मचारियों ने रैन बसेरे का दरवाजा खोला तो दंग रह गए। कर्मचारी कालू के बेड के पास पहुंचे तो वह मृत मिला। घटना की सूचना नगर पालिका ईओ राजकुमार को दी गई। सूचना मिलते ही ईओ ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन भी पालिका पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था, हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना था कि ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरा तो बना दिए गए, लेकिन जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गई है वह सही काम नहीं कर पा रहे हैं। ईओ ने युवक की मौत के बाद पालिका कर्मचारी को दिशा निर्देश भी दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।