बोले मुजफ्फरनगर: पैचिंग के भरोसे सड़कें, हर कदम पर झटके
Muzaffar-nagar News - - शहर में सड़कें खस्ताहाल होने से वाहन चालकों का चलना हुआ दूभर बोले मुजफ्फरनगर: पैचिंग के भरोसे सड़कें, हर कदम पर झटकेबोले मुजफ्फरनगर: पैचिंग के भरोसे

शहर के प्रमुख मार्ग इन दिनों गड्ढों का रूप ले चुके हैं, जिससे रोज़ाना वाहन चालक और राहगीर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। जगह-जगह सड़कों पर उभरे गहरे गड्ढों की वजह से दोपहिया वाहन चालक बार-बार हादसों का शिकार हो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन से ज़्यादा लोग चोटिल हो चुके हैं। शहर के व्यस्ततम मार्गों में रूड़की रोड, अंसारी रोड, बकरा मार्केट रोड, रेलवे रोड व कच्ची सड़क की हालत सबसे ज्यादा खराब है। इन सड़कों पर गड्ढों की भरमार है, और बारिश के कारण इनमें पानी भर जाता है, जिससे उनकी गहराई का अंदाज़ा लगाना और भी मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है की हर दिन किसी न किसी का एक्सीडेंट हो रहा है। नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्कूली बच्चों के अभिभावक भी सड़कों के गड्ढों को लेकर चिंतित है, कई बार स्कूल से जाते समय बच्चे भी घायल हो जाते है। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था भी इन खराब सड़कों की वजह से चरमराई हुई है। जाम की समस्या आम हो चुकी है और ऑफिस जाने वाले लोगों को समय पर पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं। लोगों का कहना है की नगरपालिका व लोक निर्माण विभाग को द्वारा जल्द जर्जर सड़कों का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे लोगों को आवागमन में राहत मिल सके। ----------------- - रुड़की रोड और कच्ची सड़क पर गड्ढे बने जानलेवा, लोग परेशान रुड़की रोड और कच्ची सड़क मार्ग की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जगह-जगह गड्ढों ने सड़क को इस कदर खराब कर दिया है कि राहगीरों और वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य मार्ग होने के कारण खानापूर्ति करते हुए सड़क के गड्ढे भरे गए थे। बरसात के चलते रूड़की रोड व कच्ची सड़क ने गड्ढों का रूप ले लिया है, जिस कारण गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क किसी खतरे से कम नहीं है। आए दिन स्कूटी और बाइक फिसलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान कच्ची सड़क पर पैचिंग करने को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर पालिका का विरोध किया था, जिसके बाद नगर पालिका ईओ के द्वारा कांवड़ यात्रा के बाद सड़क निर्माण के आश्वासन पर लोग शांत हुए थे। स्थानीय लोगों का कहना है की कांवड़ यात्रा के बाद भी नगर पालिका द्वारा सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। स्थानीय निवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द रुड़की रोड और कच्ची सड़क का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके। ----------------- - जर्जर हालत में अंसारी रोड पर अवागमन हो रहा है प्रभावित शहर के अंसारी रोड की टूटी सड़क से कारोबारियों के साथ ही स्थानीय लोग भी परेशान हैं। लगातार मांग करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग को समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। सड़क टूटी होने के कारण जलभराव की समस्या बन जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अंसारी रोड गड्ढों में तब्दील हो गया है, जिस कारण आए दिन वाहन चालक व विद्यार्थी चोटिल हो जाते हैं। कारोबारियों का कहना है, की समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन सड़क के गड्ढे पर रोड़ी तारकोल डालकर खाना पूर्ति कर दी जाती है, जिस कारण कुछ दिन बाद ही समस्या ज्यों की त्यों हो जाती है। बरसात के समय होने वाले जलभराव से होकर जाने वाले वाहन चालक सड़क के गड्ढें नही देख पाते है, जिस कारण कई बार वाहन चालक घायल हो चुके है। ------------------ - रेलवे रोड के जल्द निर्माण की मांग कर रहे लोग रेलवे रोड शहर के जानसठ रोड को भोपा रोड से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डा होने के कारण यह मार्ग हर समय ट्रेफिक से व्यस्त रहता है, लेकिन सड़क की खस्ता हालत के कारण लोगों को अन्य मार्गो से होकर आवागमन करना पड़ता है। सड़क निर्माण नहीं होने के कारण कारोबारियों और स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों को भी गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है, जिस कारण दोपहिया वाहन चालक कई बार घायल हो जाते है। कारोबारियों का कहना हैं कि सड़क निर्माण के लिए नगरपालिका और लोक निर्माण विभाग को कई बार लिखित पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन समाधान के तौर पर सड़क निर्माण में देरी के कारण लोग जर्जर सड़क पर ही चलने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की सड़कों का जल्द निर्माण कराया जाना चाहिए। ----------------- - गड्ढों में तब्दील हुआ बकरा मार्केट रोड शहर के बकरा मार्केट रोड पर हर दिन हजार लोगों का आवागमन होता है, लेकिन टूटी सड़कों के कारण आवागमन करना मुश्किल हो जाता है। सड़क में गड्ढे होने के कारण वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह चौपट हो जाती है। बकरा मार्केट रोड पर हर समय लगने वाले जाम के कारण वाहन चालक अन्य मार्गों से आवागमन करने को मजबूर हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका में लोक निर्माण विभाग को अभियान चला कर जर्जर सड़कों का निर्माण करवाना चाहिए, जिससे लोगों को आवागमन में राहत मिल सके। --------------------- -- शिकायतें और सुझाव -- - शिकायतें 1. शहर की जर्जर सड़कों का निर्माण नहीं होने के कारण सड़को पर जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है, जिस कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। 2. सड़कों का निर्माण नहीं होने के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो रही है, जिस कारण दोपहिया वाहन चालक आवागमन के दौरान आए दिन घायल हो रहे है। 3. रूड़की रोड शहर में प्रवेश के लिए मुख्य मार्ग है, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण वाहन चालकों को गड्ढों से होकर ही आवागमन करना पड़ता है। 4. कच्ची सड़क रोड बरसात के समय सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है, जिस कारण लोगों को घरों और दुकानों में पानी घुसने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। ----- - सुझाव 1. नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर की जर्जर सड़कों का जल्द निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानी से राहत मिल सकें। 2. शहर मे की जिन सड़कों में गड्ढे है उनको गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका द्वारा अभियान चलाया जाना चाहिए, जिससे वाहन चालकों को राहत मिले। 3. कांवड़ यात्रा के लिए मुख्य मार्ग रूड़की रोड का मानकों के अनुरूप निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में राहत मिल सके। 4. नगर पालिका द्वारा कच्ची सड़क का जल्द निर्माण कराना चाहिए, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में राहत के साथ ही स्थानीय लोगों को जलभराव से निजात मिल सके। -------------------- -- बोले जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग द्वारा लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सड़कों का निर्माण कराया जाता है। शहर मे सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता है, लेकिन बरसात के कारण जलभराव होने से सड़कों में गड्ढे हो जाते है। अनिल राणा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड मुजफ्फरनगर ------------- नगर पालिका द्वारा शहर में लगातार विकास कार्यो को गति दी जा रही है, नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। जो भी सड़क टूटी हालत में है उसका नगर पालिका की टीम भेजकर निरिक्षण कराया जाएगा और आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखकर जल्द निर्माण कराया जाएगा। डॉ प्रज्ञा सिंह, ईओ नगर पालिका ---------------- सुनें हमारी बात टूटी सड़को के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ना रहा है, गड्ढों के कारण कई बार वाहन चालक घायल हो जाते है। सचिन बिलटोरिया, बकरा मार्केट रोड --------------- नगरपालिका द्वारा बकरा मार्केट रोड का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही वाहन चालकों को भी राहत मिल सके। अजय सवाई, बकरा मार्केट रोड --------------- मुख्य मार्ग की सड़क जर्जर होने के कारण आए दिन दोपहिया वाहन चालक हादसें का शिकार हो रहे है, सड़क का जल्द निर्माण कराया जाना चाहिए। शरिक, बकरा मार्केट रोड --------------- सड़क में गड्ढे होने के कारण बरसात के समय जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मयंक गोयल, बकरा मार्केट रोड --------------- कांवड़ यात्रा का मुख्य मार्ग होने के बावजूद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है, जिस कारण वाहन चालकों को आवागमन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनिल, रुड़की रोड --------------- जगह-जगह गड्ढों ने सड़क को इस कदर खराब कर दिया है कि राहगीरों और वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। हरजेंद्र सिंह, रुड़की रोड --------------- राहगीरों और वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य मार्ग होने के कारण खानापूर्ति करते हुए सड़क के गड्ढे भरे गए थे। सुशील शर्मा, रुड़की रोड --------------- सड़क में गड्ढे होने के कारण पानी भरने से दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क किसी खतरे से कम नहीं है। अंकित कुमार, रुड़की रोड --------------- कांवड़ यात्रा के बाद भी नगर पालिका द्वारा सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। जल्द कच्ची सड़क का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके। शुभम शर्मा, कच्ची सड़क --------------- सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण बरसात में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है, जिस कारण दोपहिया वाहन चालक हादसें का शिकार हो रहे है। नवनीत, कच्ची सड़क --------------- नगर पालिका द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान खानापूर्ति करते हुए सड़क के गड्ढे भर दिए गए थे, लेकिन बरसात के कारण जलभराव होने से सड़क की हालत जर्जर हो गई है। विजय शर्मा, कच्ची सड़क --------------- नगरपालिका द्वारा जल्द कच्ची सड़क का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही वाहन चालकों को आवागमन में राहत मिल सके। राकेश, कच्ची सड़क --------------- सड़क टूटी होने के कारण जलभराव की समस्या बन जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अंसारी रोड गड्ढों में तब्दील हो गया है। तारिक खान, अंसारी रोड --------------- अंसारी रोड की टूटी सड़क से कारोबारियों के साथ ही स्थानीय लोग भी परेशान हैं। लगातार मांग करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। मजहर, अंसारी रोड --------------- लोक निर्माण विभाग को अंसारी रोड का जल्द निर्माण कराना चाहिए, जिससे लोगों को जलभराव से राहत के साथ ही आए दिन होने वाले हादसों से भी राहत मिल सके। नंदकिशोर चावला, अंसारी रोड --------------- रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डा होने के कारण हर समय ट्रेफिक रहता है, लेकिन सड़क की खस्ता हालत के कारण लोगों को अन्य मार्गो से होकर आवागमन करना पड़ता है। राजेंद्र, रेलवे रोड --------------- रेलवे रोड की खस्ता हालत के कारण लोगों को अन्य मार्गो से होकर आवागमन करना पड़ता है। सड़क निर्माण नहीं होने के कारण राहगीरों को गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है। रवि, रेलवे रोड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




